यात्रा करने वाले प्रयोक्ताओं (user ) ओं के लिए 'पोर्टेबल' कम्प्यूटर कौनसे होते हैं ?
(A) सुपर कम्प्यूटर
(B) सर्वर
(C) लेपटॉप
(D) मिनी कम्प्यूटर
कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा ............... इनफार्मेशन मे परिवर्तित किये जाते है |
(A) डाटा
(B) नंबर
(C) प्रोसेसर
(D) इनपुट
निम्न में से कौन सा फार्मूला एक्सेल के लिए गलत तरीके से लिखा गया है -
(A) =97+45
(B) =C8*B1
(C) 97+45
(D) =C9+16
एल्गोरिदम (Algorithm) तथा फ्लो चार्ट हमारी मदद करते है ?
(A) प्रिंटर में आउटपुट को निर्देशित करने में
(B) संख्या पद्धति के आधार को पहचानने में
(C) मेमोरी की क्षमता जानने में
(D) समस्या को पूर्णतः एवं साफ-साफ इंगित करने में
एक्सेल में A9 से A99 सेल रेंज को कैसे दर्शायेंगे -
(A) (A9,A99)
(B) (A9TOA99)
(C) (A9:A99)
(D) (A9-A99)
नेटवर्क में OSI का पूरा नाम क्या है ?
(A) ओपन सोर्स इन्टरकनेक्शन
(B) ओपन सॉफ्टवेयर इन्टरकनेक्शन
(C) ओपन सिस्टम्स इन्टरकनेक्शन
(D) ओल्ड सोर्स इन्टरकनेक्शन
फाइल प्रसारित करने के उद्देश्य से एक कम्प्यूटर द्वारा एक नेटवर्क को अन्य से जोड़ने को कहा जाता है
(A) सर्च इंजन
(B) हाई ये
(C) गेट वे
(D) सूपर वे
उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है?
(A) एनेक्शर
(B) एपैंडेज
(C) अटैचमेंट
(D) ऐड?ऑन
निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
(A) ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
(C) ए और बी
(D) उपरोक्त में कोई भी नहीं
निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति की है?
(A) रैम
(B) रोम
(C) प्रोम
(D) ईपीरोम
Get the Examsbook Prep App Today