राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
(A) जिला कलक्टर
(B) सभागीय आयुक्त
(C) विकास अधिकारी
(D) उप-प्रधान
Correct Answer : C Explanation :
सही उत्तर विकास अधिकारी को है। पंचायती राज व्यवस्था के पदानुक्रम में ग्राम पंचायत सबसे निचली है। निर्वाचित सदस्यों की योग्यता - न्यूनतम आयु 21 वर्ष तक और कम से कम 8वीं कक्षा तक शिक्षित।
Q :
राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है
(A) 35 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 45 वर्ष
Correct Answer : A Explanation : सही उत्तर 35 वर्ष है। भारत के संविधान के अनुसार राज्य का राज्यपाल बनने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम आयु 35 वर्ष है। राज्यपाल को भारत का नागरिक होना चाहिए। वह संसद के किसी भी सदन या राज्य विधानमंडल के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए।
Q :
किस लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सदस्य संख्या 23 से बढ़ाकर 25 कर दी गई?
(A) चतुर्थ लोकसभा चुनाव
(B) पंचम लोकसभा चुनाव
(C) षष्ठम लोकसभा चुनाव
(D) सप्तम लोकसभा चुनाव
Correct Answer : C Explanation : प्रथम आम चुनाव से अब तक राज्य में मतदाताओं की संख्या 4 करोड़ 9 लाख बढ़ गई, जबकि लोकसभा सीटे 18 में से बढ़कर 25 ही हुई है।
Q :
राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा सही नहीं है।
(A) राज्यपाल धन - विधेयक को पुनर्विचार हेतु राज्य विधानमंडल को लौटा सकता है।
(B) राज्यपाल किसी विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित कर सकते है।
(C) राज्य विधानमंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल द्वारा अध्यादेश प्रख्यापित किया जा सकता है।
(D) राज्यपाल के पास क्षमादान की शक्ति है।
Correct Answer : A Explanation : सही उत्तर है कि वे मृत्युदंड को माफ कर सकते हैं। राज्यपाल अनुच्छेद 168 के तहत राज्य विधायिका का एक हिस्सा है। राज्यों के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अनुच्छेद 217 के तहत राष्ट्रपति द्वारा प्रशासित किया जाता है। राज्यपाल के पास राष्ट्रपति जैसी आपातकालीन शक्तियां नहीं हैं।
Q :
एम.एम. पुंछी आयोग ने किसके द्वारा राज्यपाल पर महाभियोग के प्रावधान की सिफारिश की है?
(A) राज्य - विधानमंडल
(B) संसद
(C) राज्यसभा
(D) राज्य विधानमंडल एवं राज्यसभा
Correct Answer : A Explanation : केवल राज्य विधानमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ही राज्यपाल को हटाया जाना चाहिए। इसने राज्य सरकार की सलाह के खिलाफ मंत्रियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने के राज्यपाल के अधिकार का समर्थन किया। इसने सिफारिश की कि राज्य विधायिका द्वारा राज्यपाल पर महाभियोग चलाने का प्रावधान होना चाहिए।
Q :
राज्यपाल का वेतन और भत्ता किस कोष से आता है?
(A) भारत की संचित निधि
(B) राज्य की आकस्मिक निधि
(C) राज्य की संचित निधि
(D) राज्य व केंद्र की संचित निधि से 70 :30 के अनुपात में
Correct Answer : B Explanation : राज्यपाल को वेतन राज्य की संचित निधि से मिलता है लेकिन पेंशन भारत की संचित निधि से मिलती है।
Q :
राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन लोकसभा अध्यक्ष भी रहे है |
(A) बलिराम भगत
(B) कल्याण सिंह
(C) अंशुमान सिंह
(D) प्रतिभा पाटिल
Correct Answer : A Explanation : सरदार हुकम सिंह (अगस्त 30, 1895-मई 27, 1983) एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा 1962 से 1967 के बीच लोक सभा के स्पीकर थे। वे 1967 से 1972 के बीच राजस्थान के राज्यपाल भी रहे थे।
Q :
राष्ट्रपति शासन में राज्य का प्रमुख शासन संचालक कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(B) प्रधानमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) संसद
Correct Answer : A Explanation : किसी राज्य सरकार को बर्खास्त करके केंद्र पर सीधे अधिकार थोपना राष्ट्रपति शासन कहलाता है। विवादग्रस्त क्षेत्र को केंद्र सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है और राज्यपाल क्षेत्र का संवैधानिक नेतृत्व संभालते हैं।
Q :
राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौनसी शक्ति निहित नहीं है।
(A) विधानसभा को स्थगित करने की
(B) विधानसभा के सत्रावसान की
(C) विधानसभा को आहूत करने की
(D) विधानसभा का विघटन करने की
Correct Answer : A Explanation : सही उत्तर विधान सभा को स्थगित करना है। अनुच्छेद 174, एक राज्यपाल सदन को उस समय और स्थान पर बुलाएगा, जैसा वह उचित समझे।
Q :
1992 में राजस्थान में अनुच्छेद 356 के अन्तर्गत उद्घोषणा के समय राजस्थान का राज्यपाल कौन था?
(A) रघुकुल तिलक
(B) दरबारा सिंह
(C) एम.चैन्नारेड्डी
(D) अंशुमान सिंह
Correct Answer : C Explanation : राजस्थान में चौथा राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के समय मैरी चेन्ना रेड्डी राजस्थान के राज्यपाल हैं।