राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
(A) जिला कलक्टर
(B) सभागीय आयुक्त
(C) विकास अधिकारी
(D) उप-प्रधान
सही उत्तर विकास अधिकारी को है। पंचायती राज व्यवस्था के पदानुक्रम में ग्राम पंचायत सबसे निचली है। निर्वाचित सदस्यों की योग्यता - न्यूनतम आयु 21 वर्ष तक और कम से कम 8वीं कक्षा तक शिक्षित।
राजस्थान में पंचायती राज विभाग की स्थापना कब हुई?
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1947
(D) 1951
1. राजस्थान पंचायत अधिनियम वर्ष 1953 में लागू किया गया था। राजस्थान पंचायत अधिनियम 1953 केवल पंचायतों से सम्बन्धित था, राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद् अधिनियम 1959 पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों से सम्बन्धित था।
2. बीकानेर सन् 1928 में पहली देशी रियासत बनी जहाँ ग्राम पंचायत अधिनियम बनाया गया। राजस्थान पंचायतराज विभाग की स्थापना सन् 1949 में हुई थी।
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1 लोक सभा में राजस्थान से कुल 25 सदस्य है।
2 राजस्थान में विधान परिषद के कुल सदस्यों की संख्या 200 है।
3 लोक सभा में राजस्थान से अनुसूचित जाति की 4 सीटे एवं अनुसूचित जनजाति की 3 सीटें आरक्षित है।
निम्न कूटों के आधार पर सही उत्तर का चुनाव कीजिए।
(A) 1 एवं 2 केवल
(B) 1 एवं 3 केवल
(C) 2 एवं 3 केवल
(D) 1 केवल
राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है
(A) 35 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 45 वर्ष
किस लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सदस्य संख्या 23 से बढ़ाकर 25 कर दी गई?
(A) चतुर्थ लोकसभा चुनाव
(B) पंचम लोकसभा चुनाव
(C) षष्ठम लोकसभा चुनाव
(D) सप्तम लोकसभा चुनाव
राज्यपाल की शक्तियों के संदर्भ में निम्नांकित में से कौन सा सही नहीं है।
(A) राज्यपाल धन - विधेयक को पुनर्विचार हेतु राज्य विधानमंडल को लौटा सकता है।
(B) राज्यपाल किसी विधेयक को भारत के राष्ट्रपति के विचार हेतु आरक्षित कर सकते है।
(C) राज्य विधानमंडल के विश्रांतिकाल में राज्यपाल द्वारा अध्यादेश प्रख्यापित किया जा सकता है।
(D) राज्यपाल के पास क्षमादान की शक्ति है।
एम.एम. पुंछी आयोग ने किसके द्वारा राज्यपाल पर महाभियोग के प्रावधान की सिफारिश की है?
(A) राज्य - विधानमंडल
(B) संसद
(C) राज्यसभा
(D) राज्य विधानमंडल एवं राज्यसभा
राज्यपाल का वेतन और भत्ता किस कोष से आता है?
(A) भारत की संचित निधि
(B) राज्य की आकस्मिक निधि
(C) राज्य की संचित निधि
(D) राज्य व केंद्र की संचित निधि से 70 :30 के अनुपात में
राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन लोकसभा अध्यक्ष भी रहे है |
(A) बलिराम भगत
(B) कल्याण सिंह
(C) अंशुमान सिंह
(D) प्रतिभा पाटिल
Get the Examsbook Prep App Today