Get Started

Rajasthan patwari GK Questions and answer 2021

3 years ago 4.6K Views
Q :  

किस विधानसभा चुनाव में राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या 184 से बढ़कर 200 कर दी गई ?

(A) चौथा

(B) पांचवा

(C) छठा

(D) सांतवा

Correct Answer : C
Explanation :

1. परिसीमन आयोग द्वारा निर्धारित राजस्थान विधान सभा की सदस्यता 1952 में 160 की गई थी और वर्तमान में उसी आयोग की काफी सिफारिशों के बाद 200 है।

2.  प्रथम राजस्थान विधान सभा (1952-57) का उद्घाटन 31 मार्च 1952 को हुआ था।

3. इसमें 160 सदस्य संख्या थी। 1956 में राजस्थान के साथ तत्कालीन अजमेर राज्य के विलय के बाद इसे बढ़ाकर 190 कर दिया गया था।

4. दूसरी (1957–62) और तीसरी (1962–67) विधानसभाओं में 176 की संख्या थी। चौथे (1967-72) और पांचवें (1972-77) विधान सभा में 184 सदस्य थे।

5. छठी विधान सभा (1977–80) से 200 हो गई।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन राजस्थान सभा के प्रथम गैर कांग्रेसी अध्यक्ष थे ?

(A) गोपाल सिंह

(B) शांतिलाल चपलोत

(C) हरिशंकर भाभड़ा

(D) लक्ष्मण सिंह

Correct Answer : D

Q :  

सन 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी ?

(A) 200

(B) 160

(C) 188

(D) प्रत्येक जिले से 3 विधायक

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है ?

(A) डूंगरपुर

(B) भरतपुर

(C) उदयपुर

(D) बांसवाड़ा

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान के किस जिले का नाम “द गोल्डन सिटी” रखा गया है?

(A) जैसलमेर

(B) जयपुर

(C) बीकानेर

(D) उदयपुर

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे ?

(A) टीकाराम पालीवाल

(B) मोहनलाल सुखाड़िया

(C) जयनारायण व्यास

(D) हरिदेव जोशी

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान प्रान्त के लिए वर्तमान नामकरण राजस्थान किसने दिया ?

(A) मैक्स मूलर

(B) बी. बी. लाल

(C) कर्नल टॉड

(D) रोमिला थापर

Correct Answer : C

Q :  

राज्य का एक मात्र विभीषण मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) कैथून

(B) केकड़ी

(C) जहाजपुर

(D) बांकलिया

Correct Answer : A

Q :  

कालीबंगा एक पूर्व-ऐतिहासिक स्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) हनुमानगढ़

(B) जैसलमेर

(C) श्रीगंगानगर

(D) बीकानेर

Correct Answer : A
Explanation :

1. खेत जोतने का सबसे प्राचीन प्रमाण कालीबंगा से प्राप्त हुआ है।

2. यह उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में घग्गर (सरस्वती) नदी के तट पर स्थित है।

3. कालीबंगा की खुदाई 1960 में बी.बी. लाल और बी.के. थापर ने शुरू की थी।

4. कालीबंगा से खेती के प्रमाण मिलते हैं, जो विश्व में सबसे प्राचीन है।

5. कच्ची ईंटों से बने उठे हुए चबूतरे से एक पंक्ति में अग्नि वेदी के साक्ष्य मिलते हैं।

6. सर्वप्रथम 1952 ई में अमलानन्द घोष ने इसकी खोज की। बी. के थापर व बी. बी लाल ने 1961-69 में यहाँ उत्खनन का कार्य किया।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन राजस्थान का राज्य पक्षी है?

(A) ग्रेट इंडियन बस्टर्ड

(B) एमराल्ड कबूतर

(C) भारतीय रोलर

(D) ब्लैक फ्रेंकोलिन

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today