RSMSSB द्वारा हर वर्ष राजस्थान पटवारी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसके अंतर्गत महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही कुछ छात्र ऐसे अनेक पटवारी जीके प्रश्नों की तलाश में रहते हैं ताकि वे सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तरों के साथ नियमित रुप से अध्ययन और अभ्यास कर सकें। यहां आज मैंने, इस ब्लॉग में लेटेस्ट राजस्थान पटवारी जीके प्रश्न-उत्तर 2021 प्रदान किये है, जो आने वाली राजस्थान पटवारी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं। इसलिए, यदि आप भी आगामी राजस्थान पटवारी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है, तो ये जीके प्रश्न आपको स्कोर बढ़ाने में काफी मदद करेंगे।
इस ब्लॉग में दिये गए प्रश्न, राजस्थान भूगोल, राजस्थान इतिहास, राजस्थान कला और संस्कृति पर आधारित है। आप राजस्थान जीके से संबंधित अधिक ब्लॉग पढ़ सकते हैं- यहां क्लिक करें
Q : 12 वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों में वृद्धि का क्रमश: लक्ष्य रखा गया है?
(A) 3.5 %, 8 % और 9%
(B) 4 %, 8.5% और 9.5 %
(C) 4 %, 8.5 % और 9%
(D) 3.5 %, 8 %, और 9.5%
राज्य में MSME (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उध्यम ) अधिनियम लागू हआ?
(A) 2017
(B) 2020
(C) 2019
(D) इनमें से कोई नहीं
20 वीं पशु गणना के अनुसार राज्य में देश के कुल पशुधन का कितना प्रतिशत उपलब्ध है?
(A) 16.21 प्रतिशत
(B) 10.60 प्रतिशत
(C) 11.27 प्रतिशत
(D) 12.17 प्रतिशत
पशु—पक्षियों को महत्व देने वाले 'स्कूल आॅफ पेंटिग' का नाम है
(A) बूँदी शैली
(B) कोटा शैली
(C) नाथद्वारा शैली
(D) अलवर शैली
पुष्कर मेला का आयोजन होता है—
(A) कार्तिक अमावस्या
(B) कार्तिक पूर्णिमा
(C) वैशाख पूर्णिमा
(D) वैशाख अमावस्या
मज्यमिका किस जिले में स्थित है?
(A) चितौड़गढ़
(B) नागौर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
अकबर की सेना में निम्न में से कौनसा राजपूत राजा सेनापति था?
(A) मानसिंह
(B) भारमल
(C) रायसिंह
(D) अमरसिंह
अकबर ने राणा प्रताप को समझाने के लिए प्रथम दूत के रूप में भेजा—
(A) राजा भारमल
(B) जलाल खाँ
(C) मानसिंह
(D) भगवंत दास
अग्नि नृत्य का उदगम किस जिले में हुआ?
(A) चूरू
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है?
(A) भरतपुर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Get the Examsbook Prep App Today