राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?
(A) जेम्स टॉड
(B) हेरोडोटस
(C) जार्ज टामस
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान के इतिहासलेखन में जेम्स टॉड का प्रमुख स्थान है। टॉड को "राजस्थान के इतिहास का हेरोडोटस",2 "राजस्थान के इतिहास के पिता" (राजस्थान के इतिहास का जनक), 'राजस्थान के आधुनिक इतिहासलेखन' का संस्थापक, "राजस्थान का पहला आधुनिक इतिहास" आदि कहा गया है।
राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?
(A) कालीबंगा
(B) मिथल
(C) गणेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?
(A) आहड़
(B) मिथल
(C) सोथी
(D) कालीबंगा
राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
(A) जोघपुर के दक्षिण भाग में '
(B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(C) अलवर के उत्तरी भाग में
(D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है ?
(A) सरस्वती
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
`राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 11 नवंबर 1972
(B) 12 नवंबर 1972
(C) 13 नवंबर 1972
(D) 14 नवंबर 1972
Get the Examsbook Prep App Today