Get Started

राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा

3 years ago 7.6K Views

राजस्थान सरकार द्वारा हर वर्ष 3rd ग्रेड टीचर भर्ती के लिए REET परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें परीक्षा के अंतर्गत राजस्थान जीके प्रश्नों में राजस्थान से जुड़ी सभ्यता, संस्कृति और समाज, इतिहास, भूगोल और संसाधन, मानव विकास आदि को शामिल किया जाता है। अनेक छात्र REET परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफल होने और अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण राजस्थान जीके प्रश्नों की तलाश में रहते हैं ताकि वे नियमित रुप से अभ्यास कर सकें। 

इसलिए यहां इस ब्लॉग की मदद से आप अपनी आगामी REET परीक्षा के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न-उत्तरों को जान सकते है, जो REET परीक्षा 2021 में आने की संभावना रखते हैं। छात्रों को इन प्रश्नों के अध्ययन से राजस्थान जीके प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान जीके प्रश्नोत्तरी रीट परीक्षा     

Q :  

वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद me सूख गई ?

(A) दृषद्वती

(B) सरस्वती

(C) A और B दोनों

(D) गंगा

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?

(A) सोथी

(B) कालीबंगा

(C) A और B दोनों

(D) आहड़

Correct Answer : B

Q :  

सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?

(A) शिवी

(B) अर्जुनायन व यौधेय

(C) मालव

(D) ये सभी

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?

(A) 1947

(B) 1957

(C) 1967

(D) 1977

Correct Answer : B
Explanation :
राजस्थान राज्य खेल परिषद राजस्थान में राज्य स्तर पर खेल गतिविधियों के विकास और राज्य के खिलाड़ियों को कोचिंग प्रदान करने वाली सर्वोच्च संस्था है। इसकी स्थापना 1957 में राजस्थान सरकार द्वारा की गई थी।



Q :  

राजस्थान का राजकीय खेल क्या है ? 

(A) फुटबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) हॉकी

(D) बास्केटबॉल

Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?

(A) चण्डप्रघोत

(B) विराट

(C) अजातशत्रु

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :
विराट एक राज्य था जिस पर विराट नाम के मत्स्य राजा का शासन था। यहीं पर पांडवों ने काम्यका और द्वैत के जंगलों में अपने 12 साल के वन-जीवन (वन वासा) के बाद अज्ञातवास (अज्ञात वासा) का 13 वां वर्ष बिताया था। इसे राजस्थान के जयपुर जिले में आधुनिक बैराट, विराट नगरी के नाम से भी जाना जाता था।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today