Q.91 किस जाति के लोग करणी माता में सफेद चूहों को अपना पूर्वज मानते हैं?
(A) मीणा
(B) भाट
(C) चारण
(D) भील
Q.92 चौहानों की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) सचियाय माता
Q.93 सीकर सात कोस दक्षिण में खोसा गाँव के पास पहाड़ियों पर किसका मन्दिर हैं?
(A) कैलादेवी
(B) करणी माता
(C) शिला देवी
(D) जीण माता
Q. 94 किस लोक देवी की तांती बांधने से बीमार व्यक्ति स्वस्थ हो जाता हैं?
(A) लटियाल माता
(B) कालका देवी
(C) बडली माता
(D) केला देवी
Q.95 ओसवालों की कुलदेवी का नाम बताइये?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) सचियाय माता
Q.96 लटियाल माताजी का मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?
(A) गोटन
(B) लूनी
(C) फलौदी
(D) शेरगढ़
Q.97 चारण देवियों की स्तुति को क्या कहते हैं?
(A) सतला
(B) चरजा
(C) चरखा
(D) चरसी
Q.98 राजस्थान में बिस्सा जाति की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) आशापुरा माता
Q.99 राजस्थान में किस जाती की विवाहिता वधु मेहंदी नहीं लगा सकती हैं?
(A) मीणा
(B) भाट
(C) चारण
(D) बिस्सा
Q.100 राजसमन्द झील की पाल पर किस देवी का मन्दिर स्थित हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) घेवर माता
(D) आशापुरा माता
Get the Examsbook Prep App Today