Get Started

राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर

Last year 6.9K Views
Q :  

'गुरु शिखर' निम्न में से किस पर्वत श्रृंखला का उच्चतम शिखर है?

(A) शिवालिक

(B) सतपुड़ा

(C) नीलगिरी

(D) अरावली

Correct Answer : D

Q :  

'राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम' (आरएसआरटीसी) की स्थापना वर्ष _____ में की गई थी।

(A) 1960

(B) 1962

(C) 1964

(D) 1966

Correct Answer : C

Q :  

'मालपुरा' _______ की एक नस्ल है।

(A) गाय

(B) भेड़

(C) बकरी

(D) भैंस

Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान के किस भाग में 'हाड़ौती पठार' स्थित है?

(A) दक्षिण-पश्चिम

(B) उत्तर-पश्चिम

(C) उत्तर-पूर्व

(D) दक्षिण-पूर्व

Correct Answer : D

Q :  

कोपेन वर्गीकरण का निम्नलिखित में से कौनसा कोड झालावाड़ जिले की जलवायु को निरूपित करता है?

(A) Cwg

(B) Aw

(C) Bshw

(D) Bshw

Correct Answer : B

Q :  

वर्षाजल संग्रहण करने वाला रानीसर टाँका कहाँ स्थित है?

(A) जैसलमेर

(B) जोधपुर

(C) बाड़मेर

(D) बीकानेर

Correct Answer : B
Explanation :
टांका एक भूमिगत जलाशय है जिसे वर्षा के जल को संग्रहित करने के लिए बनाया जाता है। टांका आमतौर पर एक वर्गाकार या आयताकार आकार का होता है और इसका निर्माण मिट्टी या पत्थर से किया जाता है। टांका के चारों ओर एक दीवार बनाई जाती है ताकि वर्षा का जल इसमें इकट्ठा हो सके।



Q :  

राजस्थान का कौन सा शहर 'बावड़ियों का शहर' भी कहा जाता है?  

(A) बूँदी

(B) बाड़मेर

(C) कोटा

(D) टोंक

Correct Answer : A

Q :  

'छप्पन मैदान' का सम्बंध निम्नलिखित में से किस नदी से है?

(A) लूनी

(B) बनास

(C) चम्बल

(D) माही

Correct Answer : D

Q :  

जैसलमेर जिले में पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा शुरू की गई परम्परागत जल संरक्षण की विधि कहलाती है?

(A) टांका

(B) खड़ीन

(C) जोहड़

(D) कुंड़ी

Correct Answer : B

Q :  

'मेजा बाँध' ______ नदी पर स्थित है। 

(A) कोठारी

(B) माही

(C) बनास

(D) काँतली

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today