शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (AFRI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है -
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) गंगानगर
(D) बाडमेर
कांगड कांड किस प्रजामण्डल आन्दोलन में घटित हुआ?
(A) जयपुर प्रजामंडल
(B) बीकानेर प्रजामंडल
(C) कोटा प्रजामंडल
(D) झालावाड़ प्रजामंडल
राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व ______ में अधिसूचित किया गया है-
(A) बून्दी
(B) रामगढ़
(C) मुकुंदरा
(D) कुम्भलगढ़
कोपेन के जलवायु वर्गीकरण में BWhw जलवायु प्रदेश की कौन सी एक विशेषता है?
(A) आर्द्र एवं गर्म
(B) कम वाष्पीकरण
(C) शुष्क एवं उष्ण दशाएँ
(D) कम वर्षा और ठंडी जलवायु दशाएँ
सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) हनुमानगढ़
1. सेवण घास जैसलमेर जिले में विस्तृत रूप से उगती है।
2. देश में मुख्यतया पश्चिम राजस्थान के शुष्क क्षेत्रों में पायी जाती है।
3. यह घास अच्छे विकसित जड़- राइजोम्स तंत्र के कारण सूखा सहन कर सकती है।
4. जिससे कम वर्षा वाले क्षेत्रों की रेतीली भूमि में आसानी से उगती है ।
5. इसका चारा जानवरों के लिए पाचक व पोषक होता है ।
राजस्थान में चना का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(A) हनुमानगढ़
(B) चुरू
(C) गंगानगर
(D) बीकानेर
1. राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला चने का सबसे बड़ा उत्पादक है।
2. चना, राजस्थान की एक महत्वपूर्ण दलहन फसल है और कृषि-वस्तु बाजार में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
3. विश्व में चना उत्पादक देशों में भारत शीर्ष पर है। चना मूल रूप से सूखे क्षेत्रों में उगाया जाता है।
पूर्वी सिरोही के सुदूर पश्चिम में स्थित कटक जो तीव्र ढाल वाले, कम ऊँचे एवं उबड़-खाबड़ हैं, कहलाते हैं-
(A) गिरवा
(B) मालखेराड़
(C) देशहरो
(D) भाकर
1. भाकर : पूर्वी सिरोही के सुदूर पश्चिम में स्थित कटक जो तीव्र ढाल वाले, कम ऊँचे एवं उबड़-खाबड़ हैं, भाकर कहलाता हैं।
2. गिरवा : उदयपुर के आसपास की तश्तरीनुमा आकृति की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में गिरवा कहते है|
3. खेराड और मालखेराड़ : क्षेत्र में अधिकांश भाग बनास नदी के बेसिन में विस्तृत है अथार्थ भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर तहसील और टोंक जिले के अधिकांश भाग पर यह क्षेत्र विस्तृत है इस क्षेत्र में पठारी ढाल सामान्यतः सीडीनुमा और बनास घाटी की ओर है इसे खेराड़ के नाम से भी जाना जाता है।
4. देशहरो : उदयपुर में जरगा ओर सिरोही के पहाड़ीयों के बीच का क्षेत्र सदा हरा भरा रहने के कारण इनको देशहरो कहते है।
राज्य के किस जिले में बकरियों की संख्या सर्वाधिक है?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
1. राज्य के बाड़मेर जिले में बकरियों की संख्या सर्वाधिक है।
2. बकरी को भविष्य का पशु कहा जाता है।
3. बकरी पालन में राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है।
4. भारत की समस्त बकरियों (148. 88 मिलियन) का 13.99 प्रतिशत भाग राजस्थान में पाया जाता है। तथा राजस्थान की कुल पशु-सम्पदा में बकरियों की संख्या 36. 69 प्रतिशत है।
5. केन्द्रीय बकरी अनुसंधान केन्द्र अविकानगर, टोंक में स्थित है।
6. भरतपुर जिला स्थित पशु प्रजनन फार्म, कुम बकरी नस्ल संवर्धन का राज्य में अग्रणी केंद्र है।
मावठ कौन सी फसल के लिए लाभदायक नहीं होती है ?
(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) मक्का
(D) सरसों
1. मावठ (शीतकालीन वर्षा) से मक्का को कोई लाभ नहीं होता है।
2. यह भूमध्यसागरीय चक्रवातों के कारण होता है जिसे पश्चिमी विक्षोभ भी कहा जाता है। पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यसागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफान है जो भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी भागों में अचानक सर्दियों की बारिश लाता है।
3. यह एक गैर-मानसून वर्षा स्वरुप है जो पछुआ हवाओं द्वारा संचालित होता है। इन तूफानों में नमी आमतौर पर भूमध्य सागर और अटलांटिक महासागर के ऊपर उत्पन्न होती है।
संतरा (साइट्रस) मसालों और औषधीय पौधों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र अवस्थित है-
(A) कोटा में
(B) अजमेर में
(C) भीलवाड़ा में
(D) झालावाड़ में
1. संतरा (साइट्रस) मसालों और औषधीय पौधों के लिए उत्कृष्टता केन्द्र झालावाड़ में स्थित है।
2. यह उत्कृष्टता केन्द्र राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा स्थापित किया गया है।
Get the Examsbook Prep App Today