Get Started

राजस्थान भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न

2 years ago 30.9K Views
Q :  

राजस्थान में सदाबहार वन पाए जाते है—

(A) उदयपुर में

(B) माउन्ट आबू

(C) कोटा में

(D) अजमेर में

Correct Answer : B

Q :  

जवाई बाँध स्थित है—

(A) भीलवाड़ा जिला

(B) कोटा जिला

(C) पाली जिला

(D) जयपुर जिला

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं?

(A) अलवर और भरतपुर

(B) नागौर व् उदयपुर

(C) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़

(D) कोटा और बूंदी

Correct Answer : C

Q :  

राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सिंचाई के साधनों में दूसरा स्थान किसका है?

(A) नहरों का

(B) कुओं व नलकूपों का

(C) तालाबों का

(D) नदियों का

Correct Answer : A

Q :  

प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौनसे जिले में हैं?

(A) उदयपुर

(B) श्रीगंगानगर

(C) बीकानेर

(D) हनुमानगढ़

Correct Answer : B

Q :  

जयपुर के किस ऐतिहासिक इमारत को यूनेस्को द्वारा वल्र्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया था?

(A) सिटी पैलेस

(B) जंतर मंतर

(C) जल महल

(D) हवा महल

Correct Answer : B

Q :  

राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?

(A) पाली

(B) झालावाड

(C) हनुमानगढ़

(D) श्रीगंगानगर

Correct Answer : D

Q :  

गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित हैं

(A) श्रीगंगानगर

(B) बीकानेर

(C) अजमेर

(D) हनुमानगढ़

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली—मुम्बई इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना का 40 प्रतिशत हिस्सा राजस्थान में है, जिसकी लम्बाई है—

(A) 475 किमी

(B) 876 किमी

(C) 576 किमी

(D) 676 किमी

Correct Answer : C

Q :  

मंकी वेली किसका नाम है?

(A) नाहरगढ़

(B) आमेर

(C) गलता जी

(D) जयगढ़

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today