राजस्थान में गरनेट के भण्डार पाये जाते हैं:
(A) सवाईमाधोपुर में
(B) बूँदी में
(C) टोंक में
(D) जयपुर में
निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष बीड़ी बनाने में काम आता है?
(A) तेंदू
(B) बाँस
(C) खस
(D) नीम
राजस्थान में 'मुख्यमंत्री सड़क योजना' किस वर्ष में लागू की गई?
(A) 2002
(B) 2005
(C) 2007
(D) 2010
राजस्थान में 20वीं पशुगणना के अनुसार निम्न में से कौनसा संख्या में सर्वाधिक है?
(A) ऊँट
(B) भेड़
(C) गाय
(D) बकरियाँ
राजस्थान की जनसंख्या का कितना प्रतिशत अपनी आजीविका के लिये कृषि और सहायक गतिविधियों पर निर्भर करता है-
(A) 75%
(B) 68%
(C) 57%
(D) 62%
राजस्थान, देश में कच्चे तेल का दूसरा सबसे बडा उत्पादक है। देश में राज्य का कुल कच्चे तेल का उत्पादन कितना है?
(A) 20% से अधिक
(B) 30% से अधिक
(C) 10% से कम
(D) 15% से कम
2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक साक्षर जनसंख्या निम्नलिखित में से किन जिलों में पायी जाती है?
(A) जयपुर, अलवर, जोधपुर
(B) जयपुर, कोटा, जोधपुर
(C) जयपुर, झंझनू, कोटा
(D) कोटा, जयपुर, बीकानेर
20 वीं पशुधन गणना के अनुसार राज्य में भेड़ों की संख्या है?
(A) 91 लाख
(B) 85 लाख
(C) 79 लाख
(D) 69 लाख
वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार सर्वाधिक आरक्षित वन किस जिले में पाए जाते हैं?
(A) बीकानेर
(B) बांसवाड़ा
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
राजस्थान में वन विभाग की स्थापना कब की गई?
(A) 1957-58
(B) 1949 - 50
(C) 1950 - 51
(D) 1954 - 55
Get the Examsbook Prep App Today