राजस्थान मंत्रिपरिषद् की न्यूनतम संख्या हो सकती है-
(A) 15+ 1 मुख्यमंत्री
(B) 12+ 1 मुख्यमंत्री
(C) 29+ 1 मुख्यमंत्री
(D) 11+ 1 मुख्यमंत्री
भारतीय संविधान के अनुसार राज्यों की विधायिका में सम्मिलित हैः
1. विधान परिषद एवं राज्यपाल
2. विधानसभा एवं विधान परिषद
3. विधानसभा एवं राज्यपाल
4. राज्यपाल, विधानसभा एवं विधानपरिषद जहां इसका अस्तित्व है
अपना उत्तर निम्नलिखित कूटों से चुनें:
(A) केवल 3
(B) 2 एवं 3 दोनों ही
(C) 3 एवं 4 दोनों ही
(D) केवल 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विधानसभा का अध्यक्ष, यदि विधानसभा का की सदस्य नहीं रहता है/रहती है, तो अपना पद रिक्त कर देगा/देगी।
2. जब कभी विधानसभा का विघटन किया जाता है, तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगा/देगी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) only 1
(B) only 2
(C) Both 1 and 2
(D) Neither 1, nor 2
भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम महिला मुख्यमंत्री हुई थी?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) दिल्ली
राजस्थान में खैर वनीय क्षेत्र पाए जाते हैं -
(A) बीकानेर - बाड़मेर
(B) कोटा - सवाई माधोपुर
(C) जालौर - सिरोही
(D) अजमेर - भीलवाड़ा
निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य में मन्त्रिपरिषद् का आकार, क्रमशः लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा?
(A) 91वाँ
(B) 93 वाँ
(C) 95 वाँ
(D) 97 वाँ
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत में किसी राज्य की विधानपरिषद् आकार में उस राज्य की विधानसभा के आधे से अधिक बड़ी हो सकती है।
2. किसी राज्य का राज्यपाल उस राज्य की विधानपरिषद् के सभापति को नाम निर्देशित करता है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है/है?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2
(D) इनमें से कोई नहीं
भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमे अब तक विधान परिषद नहीं है। यद्यपि सप्तम संशोधन अधिनियम, 1956 उसके लिए उपबन्ध हैः
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) मध्य प्रदेश
भारत के किसी राज्य में विधानपरिषद का सृजन अथवा उसकी समाप्ति की जा सकती हैः
(A) संसद द्वारा।
(B) राज्य विधानसभा के तत्संबंधी संकल्प पारित करने पर संसद द्वारा।
(C) मंत्रिपरिषद की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा।
(D) किसी राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा।
भारत में राज्य विधानपालिकाओं का उच्च सदन कौन-सा है।
(A) विधानपालिका परिषद
(B) विधानपालिका समिति
(C) राज्यपाल का कार्यालय
(D) राज्यपाल का कार्यालय
Get the Examsbook Prep App Today