यदि ' + ' का अर्थ है ' - ' , ' -' का अर्थ है ' x ' , ' x ' का है '÷ ' और ' ÷' का अर्थ है ' + ' तो दिये हुए समीकरण का ज्ञात करें ?
25 × 5 ÷ 30+ 8 - 2 = ?
(A) 54
(B) 15
(C) 19
(D) 18
चार वैकल्पिक सेटों में से संख्याओं का वह सेट चुनें, जो दिए गए सेट के समान हो।
Given set: (16, 8, 2)
(A) (3, 7, 1)
(B) (11, 12, 10)
(C) (18, 9, 3)
(D) (14, 20, 8)
यदि P का अर्थ + है, Q का अर्थ - है, R का अर्थ '÷' है, और S का अर्थ '×' है, तो: 18S64R16Q6P9 = ?
(A) 115
(B) 75
(C) 55
(D) 25
निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन करें।
Q :नवीनता : पुरानापन : : नयापन : ?
(A) डिस्कवरी
(B) संस्कृति
(C) मॉडल
(D) पुरातनता
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
आठ मित्र L , M , P , Q R S एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं । L T और V केन्द्र की ओर मुंह करके M के दाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है और L , P के बाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । R व S एक - दूसरे के बाद बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । Q. T के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । V , S के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है ।
Q :निम्नलिखित में से कौन - सा जोड़ा P के निकटस्थ पड़ोसी का निरूपित करता है ?
(A) RS
(B) QT
(C) MP
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
आठ मित्र L , M , P , Q R S एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं । L T और V केन्द्र की ओर मुंह करके M के दाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है और L , P के बाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । R व S एक - दूसरे के बाद बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । Q. T के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । V , S के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है ।
Q :V के बाएं को तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
(A) Q
(B) R
(C) P
(D) L
निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
आठ मित्र L , M , P , Q R S एक वृत्त के गिर्द बैठे हैं । L T और V केन्द्र की ओर मुंह करके M के दाएं को तीसरे स्थान पर बैठा है और L , P के बाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । R व S एक - दूसरे के बाद बैठे हैं और उनमें से कोई भी L का निकटस्थ पड़ोसी नहीं है । Q. T के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है । V , S के दाएं को दूसरे स्थान पर बैठा है ।
Q :उपरोक्त व्यवस्था में अपने स्थान के आधार पर निम्नलिखित में में से चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है । वह एक कौन - सा है जो उस समूह नहीं आता है ?
(A) SQ
(B) PT
(C) VR
(D) VP
आयतों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(A) 22
(B) 18
(C) 20
(D) 24
कौन—सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के प्रतिरूप को पूरा करेगी?
(A)
(B)
(C)
(D)
नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाए अनुसार कागज को मोड़कर काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Get the Examsbook Prep App Today