Get Started

रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 6.1K Views
Q :  

देश मे सबसे कम लम्बाई वाला रेलवे जोन कौन सा है ?

(A) पश्चिमी मध्य रेलवे

(B) उत्तरी मध्य रेलवे

(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

(D) पूर्व मध्य रेलवे

Correct Answer : C

Q :  

मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कौन से शहर में स्थित है ?

(A) मुंबई चर्चगेट

(B) मुंबई

(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल

(D) मुंबई अँधेरी

Correct Answer : B

Q :  

कौन से वर्ष में भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन चली ?

(A) 3 फरवरी 1929

(B) 3 फरवरी 1928

(C) 3 फरवरी 1925

(D) 3 फरवरी 1930

Correct Answer : C

Q :  

सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बीच चली थी ?

(A) मुंबई से कोलकत्ता

(B) मुंबई से बड़ोदा

(C) मुंबई से हैदराबाद

(D) मुंबई से दिल्ली

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से कौन–सा संगठन कलिंग पुरस्कार प्रदान करता है?

(A) यूनेस्को

(B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय

(C) विज्ञज्ञन एवं तकनीकी विभाग

(D) सी. एस. आई. आर.

Correct Answer : A

Q :  

भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?

(A) एस. राधाकृष्णन

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सी. राजगोपालाचारी

(D) सी. राजगोपालाचारी

Correct Answer : C

Q :  

इसरो द्वारा हाल ही में विकसित सबसे तेज भारतीय सुपरकंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(A) आकाश

(B) सागा 220

(C) ब्लू जीन

(D) रीकेन

Correct Answer : B

Q :  

महात्मा गान्धी की ह्त्या किसने की थी?

(A) नाथूराम गौडसे

(B) वल्लभ पटेल

(C) राज देव

(D) दिलराज सिहं

Correct Answer : A

Q :  

किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुलामी को संपूर्ण रूप से बंद कर दिया था?

(A) केनेडी

(B) गारफील्ड

(C) जॉनसन

(D) अब्राहम लिंकन

Correct Answer : D

Q :  

मैत्री एक्सप्रेस और बंधन एक्सप्रेस टेन भारत को निम्नलिखित में से किस देश से जोड़ती हैं ? 

(A) म्यांमार

(B) पाकिस्तान

(C) नेपाल

(D) बांग्लादेश

Correct Answer : D
Explanation :

मैत्री एक्सप्रेस भारत को बांग्लादेश से जोड़ती है, विशेष रूप से कोलकाता (भारत) और ढाका (बांग्लादेश) के बीच चलती है। यह एक यात्री ट्रेन सेवा है जो दोनों पड़ोसी देशों के बीच यात्रा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क की सुविधा प्रदान करती है।


Q :  

अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रमंडल दिवस हर साल मनाया जाता है । 

(A) 22 मई

(B) 23 मई

(C) 24 मई

(D) 25 मई

Correct Answer : C
Explanation :
प्रत्येक वर्ष 24 मई को राष्ट्रमंडल दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रमंडल दिवस इंग्लैंड की रानी विक्टोरिया के जन्मदिन पर मनाया जाता है, जिनका जन्म 24 मई, 1819 को हुआ था और यह उन सभी देशों द्वारा मनाया जाता है जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य के उपनिवेश थे।



Q :  

भारत में पहले व्यक्ति का नाम क्या था जिसे आधार पहचान संख्या दी गई थी ? 

(A) अजय सुधाकरराव पांडे

(B) संजना सोनवणे

(C) अतुल सुधाकरराव पांडे

(D) रंजना सोनवणे

(E) रंजना पांडे

Correct Answer : D

  

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today