Get Started

रेलवे एप्टीट्यूड प्रश्न और उत्तर

2 years ago 9.3K Views
Q :  

एक बेलनाकार बर्तन में आईसक्रीम भरा है । इसका व्यास 12 सेमी . और ऊँचाई 15 सेमी . है । सम्पूर्ण आईसक्रीम शंक्वाकार , वस्तु में जिसका शीर्ष अर्द्धगोलाकार है बराबर मात्राओं में 10 बच्चों के बीच बांटना है । यदि शंक्वाकार भाग की ऊँचाई आधार के व्यास का दुगुना है , तो आईसक्रीम बांटने वाली वस्तु का व्यास है 

(A) 8 सेमी

(B) 5 सेमी

(C) 7 सेमी

(D) 6 सेमी

Correct Answer : D

Q :  

एक निश्चित राशि पर दिये हुए समय में तथा दिये हुए दर से साधारण ब्याज और एकल बट्टा क्रमशः ₹ 25 और ₹ 20 है । वह राशि निकालें ? 

(A) ₹ 500

(B) ₹ 200

(C) ₹ 250

(D) ₹ 100

Correct Answer : D

Q :  

42 किसी बर्तन में 54 लीटर अम्ल है जिसमें से कुछ लीटर अम्ल निकालकर उतने ही लीटर पानी मिला दिया गया । पुन : उसी मात्रा में मिश्रण निकालकर पानी मिलाया गया । फलस्वरूप बर्तन में 24 लीटर शुद्ध अम्ल है । प्रारम्भ में कितने लीटर अम्ल निकाले गये ? 

(A) 12 लीटर

(B) 16 लीटर

(C) 18 लीटर

(D) 24 लीटर

Correct Answer : C

Q :  

गणित के एक शिक्षक ने 8 वीं कक्षा के 35 छात्रों का अंक जोड़ा । छात्रों का औसत अंक 72 था लेकिन रीना के 86 अंक के बदले 36 अंक लिख दिया था । सभी छात्रों का सही औसत अंक क्या था ? 

(A) 73.41

(B) 74.31

(C) 72.43

(D) 73.42

Correct Answer : D

Q :  

एक क्षेत्र 100 मी . भुजा वाले समबाहु त्रिभुज के आकार का है । इसके एक शीर्ष पर 15 मीटर लम्बी रस्सी से एक घोड़ा बांधा गया है । घोड़े द्वारा चरे गये घास का क्षेत्रफल क्या है ? 

(A) 117.85 m²

(B) 119.85 m²

(C) 117.35 m²

(D) 119.35 m2

Correct Answer : A

Q :  

पानी गर्म करने वाला गीजर का खुदरा मूल्य ₹ 1265 है । यदि निर्माता उस पर 10 % थोक विक्रेता उस पर 15 % और खुदरा विक्रेता उस पर 25 % लाभ कमाता है , तो वस्तु की कीमत है 

(A) ₹ 800

(B) ₹ 900

(C) ₹ 700

(D) ₹ 600

Correct Answer : A

Q :  

दो भरने वाले नलों के द्वारा एक टंकी क्रमश : 12 और 16 मिनट में भर सकती है । कुछ समय के लिए दोनों नलों को खोलो जाता है लेकिन रूकावट के कारण पहले नल से होकर पानी की मात्रा का 7/8 वां भाग और दूसरे नल से होकर पानी की मात्रा को 5 / 6 वां भाग ही टंकी में जाता है । अचानक ही रुकावट हट जाती है और इसके तीन मिनट बाद टंकी भर जाती है । नलों से पूरी तरह पानी बहने से पहले कितनी देर तक रूकावट हुई थी ? 

(A) 4.5 मिनट

(B) 2.5 मिनट

(C) 3.5 मिनट

(D) 5.5 मिनट

Correct Answer : A

Q :  

24 सेमी × 18 सेमी आयताकार आधार पर स्थित एक पिरामिड खड़ा है। जिसकी छोटी भुजा पर स्थित एक तिर्यक ऊँचाई 17 सेमी है। पिरामिड का आयतन ज्ञात करों?

(A) 1735.5 cm3

(B) 1152 cm3

(C) 1733.5 cm3

(D) 1752 cm3

Correct Answer : B

Q :  

 का वर्गमूल होगा—

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : A

Q :  

यदि bx2-ax + log2my=0  के मूल x1 और x2 है और x12=a2+x22 है तो a और b के रूप में मूल ज्ञात कीजिए।

(A)

(B)

(C)

(D)

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today