Get Started
1063

Q:

छः व्यक्तियों, पारुल, राजेन्द्र, सतीश, तरुण, विशाल और प्रकाश का जन्म वर्ष की समान तारीख को हुआ परन्तु हरएक अलग-अलग वर्षों में छः लगातार वर्षो में जन्मे यह भी मालूम है कि____
 (a) पारुल सतीश से बही है।
 (b) राजेन्द्र तरुण और विशाल दोनों से बड़ा है। 
 (c) प्रकाश तरुण से दो वर्ष बड़ा है।
 (d) पारुल या तो वर्ष 1962 या वर्ष 1963 में जन्मी।
 (e) सबसे बड़े सदस्य का जन्म वर्ष 1960 में हुआ । उक्त सूचना को पढ़ें और निम्नांकित प्रश्नों का उत्तर देवें।
 प्रश्न समूह में सबसे छोटे से शुरू होकर सबसे बड़े तक की सूची में कौनसी सही है?

  • 1
    सतीश, पारुल, राजेन्द्र, तरुण, विशाल, प्रकाश
  • 2
    सतीश, विशाल, पारुल, तरुण, प्रकाश, राजेन्द्र
  • 3
    सतीश, विशाल, तरुण, प्रकाश, पारुल, राजेन्द्र
  • 4
    सतीश, विशाल, तरुण, पारुल, प्रकाश, राजेन्द्र
  • उत्तर देखें
  • Workspace

Answer : 4. "सतीश, विशाल, तरुण, पारुल, प्रकाश, राजेन्द्र"

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें