Q9. एक पतंग की डोर 100 मीटर लम्बी है तथा यह क्षैतिज तल से 600 का कोण बनाती है. भूतल से पतंग की ऊंचाई कितनी है?
(A)
(B)
(C) 100 मीटर
(D)
Q10. एक आयत के विकर्ण की लम्बाई 8 सेमी है. इस आयत की एक भूजा तथा विकर्ण के बीच का कोण 300 है इस आयात का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 16
(B)
(C)
(D) 18
Q11. राम का जन्म 2 जनवरी 1946 को हुआ. वह सप्ताह का कोनसा-दिन था?
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
Q12. 19 अक्टबूर 2000 को कोनसा दिन था ?
(A) मंगलवार
(B) ब्रहस्पतिवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार
Q13. 8 नवम्बर 2018 को सप्ताह का कोनसा दिन था ?
(A) शुक्रवार
(B) शनिवार
(C) रविवार
(D) ब्रहस्पतिवार
Q14. जुलाई 2007 में पहला सोमवार किस तिथि को था ?
(A) 1 जुलाई
(B) 2 जुलाई
(C) 3 जुलाई
(D) 5 जुलाई
Q15. आज मंगलवार है. आज से 62 दिन बाद कोनसा दिन होगा ?
(A) बुधवार
(B) मंगलवार
(C) सोमवार
(D) रविवार
Q16. अमन ने रु 40000 लगाकर एक व्यापार शुरू किया. 6 माह बाद सामंत रु 60000 लगाकर तथा उसके 3 माह बाद रचित रु 50000 लगाकर साझेदार हो गया. 2 वर्ष बाद इनके लाभ का अनुपात क्या होगा?
(A) 5:8:9
(B) 25:32:36
(C) 36:32:25
(D) इनमे से कोई नहीं
Students can comment or ask me anything in comment sections related quantitative aptitude in Hindi questions and answers. To more practice, quantitative aptitude in Hindi questions and answers visit to the next page.
Get the Examsbook Prep App Today