धार्मिक सहिष्णुता का अर्थ होता है ?
(A) दूसरों से अपना धर्म मनवाने का प्रयास करना
(B) सभी धर्मों का आदर करना
(C) सभी ध्रमों में रुचि लेना
(D) सब कुछ ईश्वर पर छोड़ देना
'नाच न जाने आंगन टेढा', मुहावरे का अभिप्राय है ?
(A) जिसे काम नहीं आता वह बहाने बनाता है
(B) अपनी कमजोरियों को भरसक छिपाना
(C) अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना
(D) खराव व्यक्ति सदैव दूसरों को खराब कहता है
"प्रकृति सर्वोत्तम शिक्षक है" इस कथन का अभिप्राय है कि ?
(A) बच्चों को प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाना चाहिए
(B) अध्यापक को प्रकृति से शिक्षा लेनी चाहिए
(C) प्रकृति के मध्य अध्यापक स्वाभाविक रूप से पढा सकता है
(D) प्रकृति के नियमों के अनुसार छात्र सहज ढंग से सीखते और अनुभव करते हैं
भारतीय प्रजातंत्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षा का कम महत्वपूर्ण उद्देश्य है?
(A) विद्यार्थियों में व्यावसायिक क्षमता को विकसित करना
(B) कक्षा में प्रजातंत्र को पढाना
(C) विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणॊं को विकसित करना
(D) विद्यार्थियों में प्रजातांत्रिक नागरिकता को विकसित करना
एकल शिक्षक वाले विद्यालयों की समस्या ?
(A) केवल हमारे देश में ही है
(B) उनको समाप्त करने से होगी
(C) उनमें सुधार करने से न कि समाप्त करने से होगी
(D) सामाजिक बुराई के रूप में उनके विरोध करने से होगी
एक अध्यापक के रूप में आप जिस कक्षा को पढा रहे हैं उसका एक विद्यार्थी बेहोश हो जाते है, तो आप क्या करेंगे?
(A) उसके घर जाने की व्यवस्था करेंगे
(B) दूरभाष से विद्यार्थी के अभिभावक को सूचित कर उनका इन्तजार करेंगे
(C) प्रधानाचार्य के कार्यालय में जाकर उन्हें सूचित करेंगे
(D) उस विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार देकर नजदीक डाॅक्टर से सम्पर्क करेंगे
विद्यालयी पाठयक्रम में एस. यू. पी. डब्ल्यू. को लगाया गया ?
(A) इशहार भाई पटेल पुनःनिरीक्षण शिक्षा समिति की अनुशंसा पर
(B) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
(C) कोठारी शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
(D) माध्यमिक शिक्षा आयोग की रिपोर्ट की अनुशंसा पर
निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में की गई?
(A) मुम्बई
(B) कलकत्ता
(C) मद्रास
(D) उपयुक्त तीनों
यदि कॊई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करें कि उसे जान बूझकर छमाही परीक्षा में कम अंक दिये गए हैं तो आप ?
(A) वार्षिक परीक्षा में मदद का आश्वासन देंगे
(B) प्रधानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देगें
(C) मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे
(D) सम्बन्धित विषयाध्यापक से मिलने की सलाह देंगे
यदि अपने छोटे भाई को पढाते समय बार-बार किसी प्रश्न का हल बताने पर भी उसकी समझ में न आये तो आप ?
(A) उसे दण्ड देंगे
(B) पुनः समझाने का प्रयास करेंगे
(C) पढाना बन्द कर देंगे
(D) स्वयं पर खीजेंगे
Get the Examsbook Prep App Today