Get Started

सीटीईटी परीक्षा के लिए मनोविज्ञान शिक्षा प्रश्न और उत्तर

3 years ago 4.8K Views
Q :  

सृजनशीलता के पोषण के लिए एक अध्यापक को निम्न में से किस विधि की सहायता लेनी चाहिए ?

(A) दृश्य-श्रव्य सामग्री

(B) ब्रेन स्टार्मिंग

(C) व्याख्यान विधि

(D) इनमें से सभी

Correct Answer : B

Q :  

शारीरिक निर्योग्यता वाले व्यक्ति के लिए निम्न मे से कौन सी युक्ति रक्षा तंत्र में सबसे संतोषजनक होगी ?

(A) तादात्मीकरण

(B) अतिकल्पना

(C) विवेकीकरण

(D) इनमें से कॊई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक एक विशेष वर्ग के छात्रों के लिए परीक्षा में उदारता का व्यवहार अपनाते हैं। इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है?

(A) इस आचरण के विरुद्ध मुहिम छेड़ेगे

(B) आप अन्य किसी की परवाह किए बिना अपनी निस्पक्षता को बनाये रखेंगे

(C) प्रधानाचार्य से शिकायत करेंगे

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : B

Q :  

राष्ट्रीय पाठयक्रम रूपरेखा, 2005 में शान्ति शिक्षा को बढावा देने के लिए कुछ क्रियाओं की अनुशंसा की गई है। पाठयक्रम रूपरेखा में निम्न में से किसे सूचीबद्ध किया गया है?

(A) शान्ति शिक्षा को एक अलग विषय के रूप में पढाया जाये

(B) महिलाओं के प्रति आदर एवं जिम्मेदारी का दृष्टिकोण विकसित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायें

(C) नैतिक शिक्षा को पढाया जाये

(D) शान्ति शिक्षा को पाठयक्रम में सम्मिलित किया जाए

Correct Answer : B

Q :  

यदि कुछ विद्यार्थी कक्षा में अध्ययन की चित्तवृत्ति में नहीं हैं, तो आप ?

(A) उन्हें उनकी रूचि अथवा आप अपने विषय के अनुसार रुचिपूर्ण चीजें बताएंगे।

(B) उन्हें अध्ययन के लिए बाध्य करेंगे

(C) उन विद्यार्थियों को कक्षा छोड़ने के लिए कहेंगे

(D) उन्हें चेतावनी देंगे कि वे अवश्य अध्ययन करें नहीं तो आप प्रधानाध्यापक को सूचित कर देंगे

Correct Answer : A

Q :  

'कमजोर वर्ग के बालक' से तात्पर्य है ?

(A) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग में आते हैं

(B) ऎसे अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है

(C) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो गरीबी रेखा से नीचे की सीमा में आते हैं

(D) ऎसे अभिभावकों के बालक से जो वंचित वर्ग में आते हैं

Correct Answer : A

Q :  

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी व्यूहरचना अधिक उपयुक्त है?

(A) अध्यापन के लिए योग्यता आधारित समूहीकरण

(B) अधिकतम बच्चों को सम्मिलित करते हुए कक्षा में चर्चा करना

(C) विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए अध्यापक द्वारा निर्देशन

(D) सहकारी अधिगम तथा पीअर ट्यूटरिंग (सहपाठियों द्वारा अनुशिक्षण)

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रीय पाठयचर्या रूपरेखा, 2005 के अन्तर्गत 'परीक्षा सुधारों' में निम्न में से किस सुधार को सुझाया गया है?

(A) सामूहिक कार्य मूल्यांकन

(B) खुली पुस्तक परीक्षा

(C) सतत/निरंतर एवं व्यापक मूल्यांकन

(D) इनमें से सभी

Correct Answer : D

Q :  

जब बच्चियों को पढने का अवसर मिलता है तो वे अपने प्रदर्शन में बच्चों से पीछे नहीं रहती जैसा कि गत कई वर्षों से हम हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणामों में देख रहे हैं इसका कारण है ?

(A) बालिका विद्यालयों में पढाई का स्तर उच्च होता है जो कि बुद्धि की कमी की क्षतिपूर्ति कर देता है

(B) बच्चियां योग्यता एवं बुद्धि में बच्चों से कम नहीं हैं

(C) बच्चियोंं के पास पढने के अलावा और कोई काम नहीं होता जबकि बच्चे सड़को पर मटरगस्ती भी कर लेते हैं

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : B

    

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today