Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभ और हानि प्रश्न

5 years ago 22.5K Views
Q :  

एक घर तथा एक दुकान, प्रत्येक को 1 लाख में बेचा गया। मकान पर 20 प्रतिशत की हानि हुई तथा दुकान पर 20 प्रतिशत का लाभ हुआ, तो पूरे सौदे का परिणाम क्या रहा? 

(A) न लाभ न हानि

(B) Rs. का लाभ

(C) Rs. लाख की हानि

(D) लाख की हानि

Correct Answer : C

Q :  

24 चमगादड़ और 32 छड़ियों की कीमत 5600 रुपये है। 3 चमगादड़ और 4 छड़ियों की कीमत क्या है?

(A) 1400 रुपये

(B) 2800 रु

(C) 700 रु

(D) डेटा अपर्याप्त

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

यदि एक कुर्सी को 600रु पर बेचकर 20% लाभ प्राप्त होता है, तो कुर्सी का वास्तविक मूल्य है:

(A) Rs. 540

(B) Rs. 500

(C) Rs. 480

(D) Rs. 580

Correct Answer : B

Q :  

यदि एक व्यक्ति की हानि उसके विक्रय मूल्य का 20% है, तो उसकी हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिये?

(A) 20%

(B) 25%

(C) 40/3%

(D) 50/3%

Correct Answer : D

Q :  

एक व्यापारी ने 405 ₹ में 10 किलोग्राम सेब खरीदा लेकिन 1 किलोग्राम सेब सड़ा हुआ था । यदि वह 10% लाभ कमाना चाहता उसे बचे हुए सेबों को प्रति किलोग्राम किस दर से बेचना चाहिये ।

(A) 49.5

(B) 48

(C) 46

(D) 47

Correct Answer : A

Q :  

किसी विक्रेता के पास 2000 कि.ग्रा. चावल है । इसके एक भाग को वह 10 % लाभ पर तथा बचे हुए भाग को 16 % लाभ पर बेचता है ताकि उसे कुल लाभ 14.2 % हो उसने कितने कि.ग्रा चावल 10 % लाभ पर बेचा? 

(A) 1400

(B) 600

(C) 800

(D) 1000

Correct Answer : B

Q :  

एक ऑइल रिफाइनरी 3600 रुपये प्रति बैरल के हिसाब से ऑइल खरीदती है । इसमें से 10 % व्यर्थ हो जाता है । यदि रिफाइनरी 5 % लाभ प्राप्त करना चाहती है तो इसे ऑइल किस मूल्य पर बेचना चाहिए जिसमें 8 % कर भी शामिल है । ( रुपए प्रति बैरल में ) 

(A) 3674

(B) 3711

(C) 4219

(D) 4536

Correct Answer : D

Q :  

एक पेन को 105 रुपये में बेचने से 30% का नुकसान होता है। 30% लाभ प्राप्त करने के लिए पेन को किस कीमत पर (रु में) बेचना चाहिए?

(A) 215

(B) 165

(C) 195

(D) 200

Correct Answer : C

Q :  

700 रुपये में किसी वस्तु को बचने पर एक व्यक्ति को 30 % हानि होती है । तो 30 % लाभ कमाने के लिये उसे वस्तु को किस मूल्य पर बेचना चाहिए? 

(A) Rs . 910

(B) Rs . 1200

(C) Rs . 1232

(D) Rs . 1300

Correct Answer : D

Q :  

यदि किसी वस्तु को 200% लाभ पर बेचा जाता है तो क्रय मूल्य तथा वि.मू. का अनुपात ज्ञात करें । 

(A) 1 : 2

(B) 2 : 1

(C) 1 : 3

(D) 3 : 1

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today