Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लाभ एवं हानि प्रश्न एवं उत्तर

Last year 1.6K Views
Q :  

एक व्यापारी 27 रुपये में एक वस्तु खरीदता है और वि.मू. के 10 % लाभ पर बेच देता है, तो वस्तु का वि.मू. ज्ञात करें । 

(A) Rs. 37

(B) Rs.32

(C) Rs. 29.70

(D) Rs. 30

Correct Answer : D
Explanation :


Q :  

एक आदमी ने एक पुराना टाइपराइटर ₹1200 में खरीदा और उसकी मरम्मत पर ₹200 खर्च किए। उसने इसे ₹1680 में बेच दिया। उसका लाभ प्रतिशत है:

(A) 8%

(B) 16%

(C) 20%

(D) 10%

Correct Answer : C
Explanation :


Q :  

एक आदमी एक साइकिल ₹1400 में खरीदता है और उसे 15% की हानि पर बेचता है। साइकिल का विक्रय मूल्य क्या है?

(A) ₹1160

(B) ₹1000

(C) ₹1202

(D) ₹1190

Correct Answer : D
Explanation :


Q :  

एक वस्तु को ₹651 में बेचने पर 7% की हानि होती है। उस वस्तु का क्रय मूल्य है

(A) ₹793

(B) ₹700

(C) ₹744

(D) ₹751

Correct Answer : B

Q :  

यदि क्रय मूल्य विक्रय मूल्य का 95% है, तो लाभ प्रतिशत क्या है?

(A) 5%

(B) 5.26%

(C) 4%

(D) 4.75%

Correct Answer : B
Explanation :


 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today