हैदरपुर आर्द्रभूमि का संबंध किस नदी बेसिन से है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) सिंधु
(C) गोदावरी
(D) गंगा
2020-21 में, भारत ने __________ का उच्चतम वार्षिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह दर्ज किया है।
(A) $ 111.97 bn
(B) $ 71.97 bn
(C) $ 61.97 bn
(D) $ 51.97 bn
विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) मार्च 12
(B) 2 दिसंबर
(C) अगस्त 15
(D) नवंबर 10
हाल ही में, जारी Human Freedom Index 2020 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 103rd
(B) 109th
(C) 111th
(D) 117th
बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष और उद्योगपति का नाम बताइए जिनका निधन हो गया।
(A) राहुल बजाज
(B) संजीव बजाज
(C) शेफाली बजाज
(D) नीरज बजाज
राहुल बजाज कई पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं, जिनमें भारत सरकार से पद्म भूषण और कई विश्वविद्यालयों से मानद डॉक्टरेट शामिल हैं। उन्हें 2006-2010 की अवधि के लिए राज्यसभा के लिए चुना गया।
किस खिलाड़ी ने वर्ष 2021 का सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है?
(A) रॉबर्ट लेवानडॉस्की
(B) लियोनेल मेस्सी
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(D) करीम बेंजेमा
विश्व वेटलैंड्स दिवस (World Wetlands Day) प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
(A) फरवरी का पहला बुधवार
(B) 02 फरवरी
(C) फरवरी के पहले मंगलवार
(D) 03 फरवरी
अमेरिका के प्रभावशाली सांसद पीट सेशंस ने भारतीय मूल के किस अमेरिकी को अपने क्रिप्टो तकनीकी कार्य समूह के लिए प्रमुख आर्थिक विकास एवं ऊर्जा ढांचागत विकास सलाहकार नियुक्त किया है?
(A) हिमांशु बी पटेल
(B) राहुल सचदेवा
(C) अनिल अग्निहोत्री
(D) मोहन पटेल
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने 'डेस्टिनी' गेम डेवलपर बंगी ('Destiny' game developer Bungie) को 3.6 बिलियन डॉलर में खरीदा है?
(A) एप्पल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) सोनी
(D) सैमसंग
’समग्र राष्ट्रभाव’ के सिद्धान्त को किस राष्ट्रीय नेता ने विकसित किया?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) विपिन चन्द्र पाल
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) बी. आर. अम्बेडकर
Get the Examsbook Prep App Today