एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?
(A) कम हो जाएगा
(B) अपरिवर्तित रहेगा
(C) अधिक हो जाएगा
(D) इनमें से कोई नहीं
न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?
(A) संवेग संरक्षण का नियम
(B) गतिशीलता का नियम
(C) जड़त्व का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं
बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?
(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?
(A) चली हुई गोली
(B) स्प्रिंग ऊर्जा
(C) चलता हथौड़ा
(D) बहता हुआ पानी
जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?
(A) गुरुत्वाकर्षण बल
(B) घर्षण बल
(C) केन्द्रापसारी बल
(D) ऊष्मा
निम्नलिखित में से कौनसा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है ?
(A) आल्टरनेटर
(B) कन्डेन्सर
(C) ट्रान्सफ़ॉर्मर
(D) इनमें से कोई नहीं
निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?
(A) बल एवं दाब
(B) भार एवं बल
(C) आवेग एवं संवेग
(D) कार्य एवं ऊर्जा
एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
(A) बढ़ेगा
(B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
(C) घटेगा
(D) उतना ही रहेगा
पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
(A) तेज चल सके
(B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
(C) शक्ति संरक्षण हेतु
(D) फिसलने की संभावना कम हो जाए
बल गुणनफल है ?
(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) भार और त्वरण का
(C) द्रव्यमान और त्वरण का
(D) भार और वेग का
Get the Examsbook Prep App Today