Q : विक्षेपण के अंतगर्त प्रिज्म से गुजरने पर किस रंग के प्रकाश का विचलन अधिकतम होता है ?
(A) लाल रंग
(B) हरा रंग
(C) नीला रंग
(D) बेंगनी रंग
बैंगनी कांच के प्रिज्म से प्रकाश के विक्षेपण में बैंगनी रंग का विचलन सबसे अधिक होता है।
यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
(A) 2 मिनट
(B) 1 मिनट
(C) 4 मिनट
(D) 3 मिनट
मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?
(A) हाथ और पैर
(B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
(C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
(D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
(A) वेग
(B) द्रव्यमान
(C) कोणीय वेग
(D) त्वरण
वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?
(A) द्रव्यमान
(B) आवेगी बल
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) संवेग
एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
(A) बढ़ेगा
(B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
(C) घटेगा
(D) उतना ही रहेगा
प्रकाश वर्ष निम्न में से किस भौतिक राशि की इकाई है ?
(A) लघुसमयान्तराल
(B) द्रव्यमान
(C) कार्य
(D) दूरी
प्रकाश-वर्ष बड़ी दूरियाँ (खगोलीय दूरियाँ) मापने की लंबाई की इकाई है।
1 वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई कुल दूरी 1 प्रकाश वर्ष कहलाती है।
1 प्रकाश वर्ष = 9.46 × 1012 किमी.
ग़लत विकल्पों के लिए स्पष्टीकरण
दूसरा (सेकंड) समय की इकाई है।
एक किग्रा द्रव्यमान की इकाई है।
अतः प्रकाश वर्ष दूरी की इकाई है। तो, विकल्प (डी) सही है।
डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार, परमाणु ______ को बनाने के लिए लघुपूर्ण संख्याओं के अनुपात में संयोजित होते हैं।
(A) न्यूट्रॉनों
(B) अणुओं
(C) प्रोटॉनों
(D) यौगिकों
स्तंभों का मिलान कीजिए।
स्तंभ- A स्तंभ-B
i. विद्युत धारा a. हेनरी
ii. विभवांतर b. फैरड
iii. धारिता C. वोल्ट
iv. प्रेरकत्व d. ऐम्पियर
(A) i-a, ii-b, iii-c, iv-d
(B) i-b, ii-a, iii-c, iv-d
(C) i-d, ii-c, iii-b, iv-a
(D) i-a, ii-c, iii-b, iv-d
स्तंभों का सही मिलान हैं।
I. विद्युत धारा - ऐम्पियर
II. विभवांतर - वोल्ट
III. धारिता - फैरड
IV. प्रेरकत्व - हेनरी
Get the Examsbook Prep App Today