Get Started

भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर

2 years ago 27.1K Views
Q :  

विक्षेपण के अंतगर्त प्रिज्म से गुजरने पर किस रंग के प्रकाश का विचलन अधिकतम होता है ?

(A) लाल रंग

(B) हरा रंग

(C) नीला रंग

(D) बेंगनी रंग

Correct Answer : D
Explanation :

बैंगनी कांच के प्रिज्म से प्रकाश के विक्षेपण में बैंगनी रंग का विचलन सबसे अधिक होता है।


Q :  

निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के लिए चश्मे में प्रयुक्त किया जाता है ?

(A) उत्तल लेंस

(B) अवतल लेंस

(C) अवतल दर्पण

(D) उत्तल दर्पण

Correct Answer : B

Q :  

अपने कक्ष में एक उपग्रह पृथ्वी के चक्कर लगाता रहता है । वह ऐसा निम्न में से किस कारण से करता है? 

(A) गुरुत्वाकर्षण बल या इसकी कमी

(B) कोई अन्य बल

(C) अपकेन्द्री बल

(D) केन्द्राभिमुखी बल

Correct Answer : D

Q :  

किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ेगा? 

(A) समान वेग में ऊपर जा रही हो

(B) समान वेग से नीचे आ रही हो

(C) जब लिफ्ट त्वरित गति में ऊपर जा रही हो

(D) जब लिफ्ट त्वरित गति में नीचे आ रही हो

Correct Answer : C

Q :  

'फेथोमीटर'  का उपयोग किसे नापने में किया जाता है ? 

(A) भूकंप

(B) वर्षा

(C) समुद्री की गहराई

(D) ध्वनि तीव्रता

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?

ध्वनि तरंगें _________ तरंगें हैं।

(A) दबाव

(B) अनुदैर्ध्य

(C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक

(D) मैकेनिकल

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today