प्रतिशत, गणित विषय में किसी अनुपात को व्यक्त करने का एक तरीका है। साथ ही प्रतिशत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद महत्व रखता है, क्योंकि गणित के अन्य टॉपिक भी प्रतिशत पर ही निर्भर रहते हैं। प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा(%=1/100)। बता दें कि प्रतिशत निकालने की कई विधियां होती है, जैसे साधारण भिन्न/दशमलव भिन्न को प्रतिशत भिन्न में बदलने के लिए उस भिन्न में 100 से गुणा करना होता है और प्रतिशत भिन्न को दशमलव/साधारण भिन्न में बदलने के लिए उस भिन्न में 100 से भाग देना होता है। इसके बाद जो भिन्न काटने लायक होता है उसे कटा कर लिख देते हैं , वहीं उसका उत्तर होता है।
आज इस लेख में, हम उन सभी छात्रों के लिए प्रतिशत पर आधारित एप्टीट्यूड प्रश्न प्रदान कर रहें है, जो प्रतियोगी परीक्षा में सफल परीणाम के लिए दिन-रात तैयारी कर रहे हैं। यहां जो महत्वपूर्ण सवाल दिये गए है, वे अक्सर ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं ये सवाल सभी परीक्षाओं जैसे- SSC CGL, SSC CHSL, IBPS PO, IBPS CLERK, POLICE आदि परीक्षाओं के लिये उपयोगी है। तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें-
Q : एक व्यक्ति अपनी मासिक आय का कुछ भाग खर्च करता है । और बाकी की बचत करता है । उसके व्यय और बचत का अनुपात 61 : 6 है । यदि उसकी मासिक आय रु. 8710 हो, तो उसकी मासिक बचत की राशि कितनी है?
(A) रु. 870
(B) रु. 980
(C) रु. 780
(D) रु. 690
एक संख्या में 20 % वृद्धि से प्राप्त परिणाम तथा उसी संख्या में 25 % की कमी से प्राप्त परिणाम का अंतर 36 है । संख्या ज्ञात करें ?
(A) 720
(B) 80
(C) 7.2
(D) 0.8
एक परीक्षा में एक छात्र को 30 % अंक प्राप्त होते है और वह 25 अंको से असफल हो जाता है । उसी परीक्षा में दूसरे छात्र को 40 % अंक प्राप्त होते है और उसे उत्तीर्णाक से 25 % अंक अधिक मिलते है तो परीक्षा में अधिकतम उत्तीर्णाक अंक क्या थे ?
(A) 500
(B) 580
(C) 400
(D) 480
दो संख्याएं एक तीसरी संख्या से 90 % और 75 % कम है । पहली संख्या में कितने % की वृद्धि की जानी चाहिए ताकि वह दूसरी संख्या के बराबर हो जाए ?
(A) 150
(B) 100
(C) 250
(D) 200
यदि X, Y से 20% कम है, तो
(A)
(B)
(C)
(D)
चीनी के दामों में 20 % वृद्धि हो जाती है । यदि चीनी पर खर्च को पूर्ववत रखना है, तो कटौती के बाद खपत में कमी तथा आरंभिक खपत का अनुपात ज्ञात करें ?
(A) 1 : 6
(B) 1 : 5
(C) 1 : 3
(D) 1 : 4
एक व्यक्ति की वार्षिक आय 5 लाख से बढ़ जाती है परन्तु उसे लगने वाला आयकर 12 % से 10 % हो जाता है । अब उसे 10,000 रूपये अधिक आयकर देना पड़ता हैं उसकी बढ़ी हुई आय ( लाख रूप में ) कितनी है ?
(A) 15
(B) 10
(C) 20
(D) 25
120 का 25% +380 का 40% = ? 637 का कितना भाग होगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
P, Q से 6 गुना बड़ा है, तो Q, P से कितना प्रतिशत छोटा है?
(A)
(B) 50%
(C)
(D) 70%
उत्तीर्ण होने हेतु आवश्यक अंक 40 % है । किसी छात्र को 250 अंक मिलते हैं परन्तु फिर भी वह 38 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है । अधिकतम अंक क्या है ?
(A) 800
(B) 840
(C) 720
(D) 750
Get the Examsbook Prep App Today