Get Started

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साझेदारी प्रश्नोत्तरी प्रश्न

Last year 2.1K द्रश्य
Partnership Quiz Questions for Competitive ExamsPartnership Quiz Questions for Competitive Exams
Q :  

रेशमी और राहुल ने रुपये का निवेश किया। 6000 और रु. एक व्यवसाय में क्रमशः 6 महीने और 8 महीने के लिए 8000 रु. राहुल ने एक कामकाजी साझेदार होने के नाते कुल लाभ में से 23/4% लाभ कमाया। 36000 और इसके बाद शेष लाभ को उनके निवेश के अनुसार विभाजित किया गया। राहुल की लाभ राशि क्या है?

(A) 24780.30

(B) 23785.20

(C) 23885.20

(D) 27785.20

(E) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

किसी व्यापार में तीन साझेदार A , B तथा C क्रमशः 42000, ₹48000 तथा ₹32000 निवेश करते हैं । साझेदारी की शर्त यह है कि प्रत्येक अपनी पूंजी पर 7 % वार्षिक दर से ब्याज लेगा जो लाभ में से ही दिया जाएगा तथा शेष लाभ वे निवेशित पूँजी के अनुपात में बाँटेगें । यदि एक वर्ष के अन्त में कुल ₹  32940 का लाभ हुआ हो , तो उसमें से A का हिस्सा क्या होगा ? 

(A) ₹ 12960

(B) ₹ 11340

(C) ₹ 8640

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

A तथा B ने एक बुटीक की शुरुआत में क्रमशः ₹ 35000 तथा ₹ 56,000 की पूँजी निवेश की । यदि A ने ₹ 45 , 000 का लाभ प्राप्त किया , तो ज्ञात करें व्यापार में कुल लाभ कितना हुआ ?

(A) ₹ 81,000

(B) ₹ 1,27,000

(C) ₹ 72,000

(D) ₹ 1,17, 000

Correct Answer : D

Q :  

नैमिष, रणवीर और अर्जुन तीन दोस्तों ने क्रमशः रू. 250, रू. 400 और रू. 300 के साथ एक साझे का व्यापार शुरू किया। 4 महीने बाद नैमिष ने रू. 150 और निवेश किया तथा रणवीर 6 महीने बाद रू. 100 वापस कर लेता है, जबकि अर्जुन ने 8 महीने बाद रू. 200 और निवेश किये। वर्ष के अन्त में रू. 1280 का लाभ हुआ। रणवीर का लाभांश ज्ञात कीजिए? 

(A) Rs. 360

(B) Rs. 395

(C) Rs. 380

(D) Rs. 420

(E) Rs. 440

Correct Answer : D

Q :  

A और B ने क्रमश: 3500 रुपये और 2500 रुपये के निवेश  साथ एक व्यवसाय शुरू किया । 4 महीने के बाद C, 6000 रुपये के साथ जुड़ गया । यदि वार्षिक लाभ में C के शेयर और B के शेयर के बीच अंतर 1977 रुपये था, तो कुल वार्षिक लाभ क्या था ? 

(A) Rs 15620

(B) Rs 16240

(C) Rs 14690

(D) Rs 12770

(E) Rs 13180

Correct Answer : E

Q :  

गणेश, शंकर और समीर ने क्रमशः 4200 रु, 8400 रु और 5400 रु  निवेश के साथ व्यापार प्रारम्भ किया । वर्ष के अंत में, उन्होंने 24,000 रुपये का लाभ अर्जित किया। समीर ने अपने लाभ का 32% हिस्सा बचत योजना में निवेश किया। उसके पास शेष धन क्या है? 

(A) ₹ 4280

(B) ₹ 4652

(C) ₹ 5520

(D) ₹ 4896

Correct Answer : D

Q :  

A, B, C ने मिलकर व्यापार आरम्भ किया . A ने 3,20,000 रु. 4 मास के लिए लगाये . तथा B ने 5.10,000 रु. 3 मास के लिए लगाये, तथा C ने 2,70,000 रु. 5 मास के लिए लगाया यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ ,124,800.रु. हो तो B का भाग ज्ञात कीजिये?

(A) 45,900

(B) 50,000

(C) 49,200

(D) 79,000

Correct Answer : A

Q :  

P और Q एक साझे में क्रमशः रू. 16000 और रू. 12000 निवेश करते हैं। 3 माह बाद P रू. 5000 निकाल लेता है जबकि Q रू. 5000 अधिक निवेश करता है। 3 माह और बाद R व्यापार में रू. 21000 का निवेश करके शामिल हो जाता है। एक वर्ष के बाद प्राप्त कुल लाभ रू. 26488 में Q का हिस्सा R से ज्यादा है?

(A) Rs.3612

(B) Rs.3162

(C) Rs.3126

(D) Rs.3216

Correct Answer : A

Q :  

एक व्यापार में A तथा B को एक निश्चित अनुपात में लाभ हुआ। B तथा C को भी उसी अनुपात में लाभ हुआ जिस अनुपात में A तथा B को हुआ था । यदि लाभ में से A को ₹ 6,400 तथा C को 10,000 मिले तो B को कितने रुपए मिले? 

(A) ₹ 8,000

(B) ₹ 10,000

(C) ₹ 2,000

(D) ₹ 4,000

Correct Answer : A

Q :  

A, B तथा C ने एक व्यापार शुरु किया तथा 5: 6: 8 के अनुपात में अपनी पूँजी निवेश की । यदि उन्होंने 5: 3: 12 के अनुपात में लाभ प्राप्त किया, तो ज्ञात करें उन्होंने अपनी पूँजी अवधि किस के अनुपात में निवेश की? 

(A) 2 : 3 : 1

(B) 3 : 2 : 1

(C) 2 : 1 : 3

(D) 1 : 2 : 3

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें