पेपर कटिंग और फोल्डिंग टॉपिक, रीजनिंग सेक्शन से संबंधित होता है। इस टॉपिक मे से पूछे जाने वाले प्रश्नों में दी गई आकृति (कागज) को मोड़ा जाता है और फिर उसे प्रश्नानुसार काटा या सिलवटों को बनाया जाता है। फिर उसे खोलकर जो आकृति प्राप्त होती है, वह उत्तर आकृतिओं मे दिये गए 4 से 5 विकल्पों में से एक होती है। अभ्यर्थियों को इसी विकल्प को उत्तर बनाना होता है।
यहां, मैं आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में रीजनिंग सेक्शन के अंतर्गत पेपर कटिंग और फोल्डिंग से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्न प्राप्त कर रहा हूं, जिससे की आपको परीक्षा में तनावपूर्ण प्रश्नों को हल करने और एक मजबूत आधार तैयार करने में मदद मिलेगी। यदि आप भी इस टॉपिक में पूरे नंबर लाना चाहते हैं तो यहां दिये गए पेपर फोल्डिंग और कटिंग रीजनिंग पर आधारित प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें।
Q : निर्देश : नीचे प्रश्न आकृतियों में दिखाये अनुसार कागज को मोड़ने काटने, खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
प्रश्न आकृति
(A)
(B)
(C)
(D)
प्रश्न आकृति
(A)
(B)
(C)
(D)
प्रश्न आकृति
(A)
(B)
(C)
(D)
प्रश्न आकृति
(A)
(B)
(C)
(D)
प्रश्न आकृति
(A)
(B)
(C)
(D)
Get the Examsbook Prep App Today