Get Started

पंचायती राज जीके प्रश्न

Last year 1.5K Views
Q :  

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा को ग्राम सेवक के स्थान पर ग्राम विकास अधिकारी प्रतिस्थापित करने के लिए संशोधित किया गया है?

(A) 91

(B) 89

(C) 92

(D) 88

Correct Answer : B
Explanation :

1. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 89 राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद सेवा के गठन का प्रावधान करती है।

2. धारा 89 के संशोधन में कहा गया है कि "ग्राम विकास अधिकारी" की अभिव्यक्ति मौजूदा अभिव्यक्ति "ग्राम-स्तरीय कार्यकर्ता / ग्राम सेवक" के लिए प्रतिस्थापित की जाएगी।

3. पंचायती राज संस्थाओं में धारा 89 के ग्राम सेवकों का पद विद्यमान नहीं है और इसलिए मौजूदा प्रावधानों को हटा दिया जाता है।

4. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 राज्य में 23 अप्रैल, 1994 अस्तित्व में आया था।


Q :  

निम्नलिखित में क्या पंचायती राज संस्थान नहीं है?

(A) ग्राम सभा

(B) ग्राम पंचायत

(C) ग्राम सहकारी समिति

(D) पंचायत समिति

Correct Answer : C
Explanation :

1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।

2.  पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।

3.  पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।

(1) ग्राम के स्तर :  ग्राम पंचायत

(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति

(3) जिला स्तर : जिला परिषद


Q :  

निम्न कथनों पर विचार कीजिए, 73 वें संविधान संशोधन के अनुसरण में,

(a) पंचायती राज अधिनियम राजस्थान में 23 अप्रैल 1994 में लागू किया गया |

(b) ग्राम सभा का वर्ष में दो बार आयोजन अनिवार्य है |

(c) पंचायती राज के सभी स्तरों पर महिलाओं का एक तिहाई आरक्षण अनिवार्य है |

(d) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए भी एक तिहाई आरक्षण अनिवार्य है |

उपरोक्त कथन / कथनों में से कौनसा सही है ? नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए :
 
 

(A) a एवं b केवल

(B) c एवं d केवल

(C) a, b एवं c केवल

(D) a एवं d केवल

Correct Answer : C
Explanation :

73 वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम 1992

1. अधिनियम ने संविधान में भाग IX, "पंचायतें" जोड़ा और ग्यारहवीं अनुसूची भी जोड़ी जिसमें पंचायतों की 29 कार्यात्मक वस्तुएं शामिल हैं।

2. संविधान के भाग IX में अनुच्छेद 243 से अनुच्छेद 243 O तक शामिल हैं।

3. संशोधन अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 40, ( राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत ) को आकार प्रदान करता है, जो राज्य को ग्राम पंचायतों को संगठित करने और उन्हें शक्तियां और अधिकार प्रदान करने का निर्देश देता है ताकि वे स्व-सरकार के रूप में कार्य कर सकें।

4. अधिनियम के साथ, पंचायती राज प्रणालियाँ संविधान के न्यायसंगत हिस्से के दायरे में आती हैं और राज्यों को इस प्रणाली को अपनाने का आदेश देती हैं। इसके अलावा, पंचायती राज संस्थाओं में चुनाव प्रक्रिया राज्य सरकार की इच्छा से स्वतंत्र होगी।


Q :  

राजस्थान में पंचायती राज विभाग की स्थापना कब हुई?

(A) 1950

(B) 1949

(C) 1947

(D) 1951

Correct Answer : B
Explanation :

1. राजस्थान पंचायत अधिनियम वर्ष 1953 में लागू किया गया था। राजस्थान पंचायत अधिनियम 1953 केवल पंचायतों से सम्बन्धित था, राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद् अधिनियम 1959 पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों से सम्बन्धित था।

2. बीकानेर सन् 1928 में पहली देशी रियासत बनी जहाँ ग्राम पंचायत अधिनियम बनाया गया। राजस्थान पंचायतराज विभाग की स्थापना सन् 1949 में हुई थी।


Q :  

वर्ष 2020 तक राजस्थान में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए कितनी बार चुनाव आयोजित किए गए?

(A) 9 बार

(B) 10 बार

(C) 5 बार

(D) 11 बार

Correct Answer : D
Explanation :

1. पंचायती राज संस्थाओं के वर्ष 2020 तक 11 बार चुनाव हो चुके हैं।

2. पहला निर्वाचन 1960 में पंचायत विभाग द्वारा कराया गया था।


Q :  

कौन - से राज्यों ने स्थानीय सरकार के पंचायती राज स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया ? 

(A) राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश

(B) आन्ध्र प्रदेश तथा महाराष्ट

(C) राजस्थान तथा मध्य प्रदेश

(D) आन्ध्र प्रदेश तथा मध्य प्रदेश

Correct Answer : A
Explanation :

1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।

2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।

4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।

5. राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश राज्यों में स्थानीय सरकार स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया।

6. भारतीय संविधान में पंचायती राज की अवधारणा राज्य नीति के निदेशक तत्वों निहित है।

7. पंचायतों का कार्यकाल पाँच वर्ष निर्धारित है लेकिन कार्यकाल से पहले भी इसे भंग किया जा सकता है।


Q :  

2 अक्टुम्बर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ निम्नलिखित में से कहा पर किया गया?

(A) नागौर-राजस्थान

(B) राजमुंदरी-आंध्रप्रदेश

(C) जूनागढ़ - हिमाचल

(D) बीकानेर -राजस्थान

Correct Answer : A
Explanation :

1. मूल संविधान में 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा भाग-9 के अंतर्गत पंचायती राज से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई है । भाग-9 में ‘पंचायतें’ नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243ण (243-243O) तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध हैं।

2. भारत में प्रतिवर्ष 24 अप्रैल को लोकतंत्र की नींव के रूप में पंचायती राज दिवस मनाया जाता है।

3. पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है।

4. पंचायती राज व्यवस्था तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई।


Q :  

पंचायती राज की दृष्टि से महत्वपूर्ण प्रतिवेदन है?

(A) प्रशासनिक सुधार आयोग प्रतिवेदन

(B) बलवंत राय मेहता समिति प्रतिवेदन

(C) सरकारिया आयोग प्रतिवेदन

(D) इनमे कोई नहीं

Correct Answer : B
Explanation :

पंचायती राज से संबंधित सभी प्रकार की प्रमुख समितियाँ निम्न हैं

- बलवंत राय मेहता समिति (1957)

- अशोक मेहता समिति (1977)

- जी. वी. के राव समिति (1985)

- एल.एम. सिंघवी समिति (1986)


Q :  

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 राज्य में कब अस्तित्व में आया?

(A) 23 अप्रैल, 1994

(B) 23 अप्रैल, 1995

(C) 24 अप्रैल, 1994

(D) 24 अप्रैल, 1995

Correct Answer : A
Explanation :

1. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 89 राजस्थान पंचायत समिति और जिला परिषद सेवा के गठन का प्रावधान करती है।

2. धारा 89 के संशोधन में कहा गया है कि "ग्राम विकास अधिकारी" की अभिव्यक्ति मौजूदा अभिव्यक्ति "ग्राम-स्तरीय कार्यकर्ता / ग्राम सेवक" के लिए प्रतिस्थापित की जाएगी।

3. पंचायती राज संस्थाओं में धारा 89 के ग्राम सेवकों का पद विद्यमान नहीं है और इसलिए मौजूदा प्रावधानों को हटा दिया जाता है।

4. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 राज्य में 23 अप्रैल, 1994 अस्तित्व में आया था।


Q :  

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार निम्नांकित मे से कौन एक जिला परिषद का संघटन नहीं है?

(A) लोकसभा सदस्य

(B) राज्य सभा सदस्य

(C) राज्य विधानसभा

(D) ग्राम सभा सदस्य

Correct Answer : D
Explanation :
राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 के अनुसार एक जिला परिषद का संघटन ग्राम सभा सदस्य नहीं है। 



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today