Q.9. 180 मीटर लम्बी रेलगाड़ी अपने समान लम्बाई के प्लेटफार्म को पार करने 18 सेकंड लेती है रेलगाड़ी की चाल कितनी है ?
(A) 22 मीटर/सेकंड
(B) 10 मीटर/सेकंड
(C) 15 मीटर/सेकंड
(D) 18 मीटर/सेकंड
(E) इनमे से कोई नहीं
रेलगाड़ी की चाल = दूरी/समय =
प्रश्न 10. यदि 45 व्यक्ति 300 किग्रा चावल 12 दिन में खाये, तो 24 व्यक्ति 80 किग्रा चावल कितने दिन में खाएंगे?
माना अभीष्ट दिनों की संख्या = x
कम व्यक्ति, अधिक दिन (विलोमानुपात)
कम चावल, कम दिन (सीधा अनुपात)
( व्यक्ति 24 : 45, मात्रा 300 : 80):: 12 : x
अतः अभीष्ट दिन = 6
प्रश्न 11. में अपने घर से कॉलिज के लिए एक निश्चित समय पर चलता हूँ | यदि में 5 किमी घंटा की चाल से चलू तो मुझे 7 मिनट के देरी हो जाती है. परन्तु यदि में 6 किमी.प्रति घंटा की चाल से चलू तो ठीक समय से 5 मिनट पहले पहुचता हूँ | मेरे घर से कॉलिज की दुरी कितनी है?
हल:
माना मेरे घर से कॉलिज की दुरी = x किमी.
दोनों चालो से लगे समय में अंतर = 12 मिनट
अभीष्ट दुरी = 6 किमी.
12. 5 लोकेट तथा 8 जंजीरों का कुल मूल्य रु 145785 हो तो, ऐसे 15 लोकेट तथा 24 जंजीरों का मूल्य कितना होगा?
(A) रु 325285
(B) रु 439355
(C) रु 550000
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(15 लोकेट + 24 जंजीरों)का मूल्य = 3×(5 लोकेट + 8 जंजीरों) का मूल्य
= रु (3×145785)= रु 437355.
Get the Examsbook Prep App Today