संख्या पद्धति, एप्टिट्यूड सेक्शन में शामिल सबसे महत्वपूर्ण खंडों में से एक है, क्योंकि यह टॉपिक छात्रों को जितना आसान लगता है सामान्य तौर पर उतना ही कठिन भी होता है। संख्याओं को दर्शाने की कई प्रणालियाँ होती है, लेकिन इन प्रणालियों में सबसे अधिक प्रचलित प्रणाली संख्या पद्धति है जिसे दाशमिक प्रणाली/हिन्दू-अरेबिक संख्याकन पद्धति भी कहते हैं। इस प्रणाली के अंतर्गत किसी संख्या को दर्शाने के लिए हम चिह्न/संकेतों (0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 9) का उपयोग करते हैं जिन्हें अंक कहते हैं। इन्हीं दस अंकों का उपयोग हम किसी संख्या को दर्शाने के लिए करते हैं। साथ ही कॉम्पिटिशन एग्जाम में एपिट्यूट सेक्शन के अंतर्गत अंक प्रणाली से संबंधित 3 से 4 प्रश्नों को शामिल किया जाता है।
यहां आज हम, इस ब्लॉग के जरिए आपको अंक प्रणाली पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं, जिनके सवाल अक्सर सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंक क्लर्क, बैंक पीओ, रेलवे, एसएससी, यूपीएससी में पूछें जाते है। इसके अलावा संख्या पद्धति से जुड़ें प्रश्नों को आवश्यक नियमों के ज्ञान और प्रतिदिन अभ्यास द्वारा आसानी से हल किया जा सकता है तो आइये जानते हैं -
यहां टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस टेस्ट के साथ अपनी प्रैक्टिस शुरू करने के लिए एप्लिकेशन(IOS and Android) प्राप्त करें।
Q : जब n को 6 से विभाजित किया जाता हैं तो शेषफल 4 प्राप्त होता हैं , तदानुसार 2n को 6 से विभाजित करने पर शेषफल क्या होगा ।
(A) 4
(B) 2
(C) 0
(D) 1
किसी संख्या x को 289 से विभाजित करने पर शेषफल 18 प्राप्त होता हैं जब उसी संख्या को 17 से विभाजित किया जाये तो शेषफल y प्राप्त होता हैं तो y का मान हैं ।
(A) 3
(B) 1
(C) 5
(D) 2
A, B, C तथा D ने Rs. 60 की कीमत का एक उपहार खरीदा । उसके लिये A ने दूसरों की आधी, B ने दूसरों की $${1\over 3} $$ और C ने दूसरों की $${1\over 4} कीमत अदा की । तद्नुसार D ने कुल कितनी 4 कीमत अदा की ।
(A) 12
(B) 14
(C) 13
(D) 15
एक कार्यालय में 108 मेजें और 132 कुर्सियाँ हैं, उनमें यदि $${1\over6} $$ मेजें और $${1\over4} $$ कुर्सियाँ टूट जायें और प्रत्येक व्यक्ति को एक मेज और एक कुर्सी की आवश्यकता हो तो कितने लोग कार्य कर सकते हैं ?
(A) 92
(B) 99
(C) 86
(D) 90
दो अंको से बनी हुई संख्या तथा उनके अंक बदलने पर प्राप्त संख्या का अंतर हमेशा विभाज्य होगा ।
(A) 11
(B) 6
(C) 10
(D) 9
100 तथा 200 के बीच सभी संख्यायें ज्ञात करें जो 9 तथा 6 से पूर्णतः विभाजित हो ।
(A) 7
(B) 8
(C) 5
(D) 6
वह छोटी से छोटी संख्या ज्ञात करो जिसे 6709 में जोड़ने पर प्राप्त संख्या 9 से पूर्णतः विभाजित हो ।
(A) 7
(B) 2
(C) 5
(D) 4
किसी दो अंकों की संख्या में ईकाई का अंक दहाई के अंक से 2 अधिक हैं । संख्या तथा इसके अंकों के योगफल का गुणनफल 144 है । संख्या ज्ञात करें ।
(A) 26
(B) 24
(C) 46
(D) 42
किसी बाँस के 0.1 और भाग क्रमश $${5\over 8}$$ मिट्टी और पानी में है तथा उसकी शेष लम्बाई 2.75 मीटर पानी के ऊपर है बाँस की लम्बाई क्या हैं ।
(A) 27.5 m
(B) 20 m
(C) 10 m
(D) 30 m
461 + 462 + 463 + 464 निम्न में से किससे विभाजित होगा ।
(A) 3
(B) 13
(C) 10
(D) 11
Get the Examsbook Prep App Today