किसी संख्या में 192 से भाग देने पर शेषफल 54 प्राप्त होता है। उसी संख्या में 16 से भाग देने पर कितना शेष प्राप्त होगा ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
यदि 8 अंको की संख्या 789x531y, 72 से विभाज्य है तो (5x - 3y) का मान होगा ?
(A) 0
(B) -1
(C) 2
(D) 1
1! + 2! + 3! + 4! + ......... + 50! का इकाई अंक ज्ञात कीजिए ?
(A) 1
(B) 3
(C) 5
(D) 8
संख्या 15!/100 में इकाई के स्थान पर कौनसा अंक होगा ?
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) 0
वह सबसे छोटी संख्या, जिसे 680621 में जोड़ने पर योगफल एक पूर्ण वर्ग संख्या आए, होगी
(A) 25
(B) 36
(C) 45
(D) कोई भी नहीं
वह सबसे छोटा धन-पूर्णांक, जिसे 392 से गुणा करने पर गुणनफल एक पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त होती हो, होगा :
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) None
35 लोगों के एक समूह में, 23 कॉफी पसंद करते हैं, 24 चाय पसंद करते हैं और प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेय पसंद करता है। कितने लोग दोनों पेय पसंद करते हैं?
(A) 12
(B) 35
(C) 47
(D) 6
कुछ दोस्त हैं जिनमें से सभी 20 वर्ष से कम आयु के हैं। जब उनके आपस में युग्म बनाये जाते हैं तो वे समझते हैं कि उनकी आयु का योग, 5 का गुणज है । यदि उनकी आयु भिन्न अभाज्य संख्याएं हैं , तो संभव युग्मों की संख्या है :
(A) 7
(B) 5
(C) 8
(D) 6
5x-7=12 का हल ज्ञात करें?
(A) 4.8
(B) 1
(C) 3.8
(D) 2.8
यदि दो - अंकों वाली संख्या के अंकों का योग 6 है और संख्या व उसका फ्लिप ( उल्टे क्रम में लिखे अंक ) दोनों 3 के गुणज हैं । यदि उनके बीच का अंतर 36 है, तो निम्नलिखित में से कौन सी आवश्यक संख्या और उसकी फ्लिप है?
(A) 51 या 15
(B) 42 या 24
(C) 33 या 33
(D) 60 या 06
Get the Examsbook Prep App Today