रेलवे विभाग में हर वर्ष RRB NTPC भर्ती आयोजित की जाती है, जिसके अतंर्गत NTPC परीक्षा के दो चरण NTPC CBT परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, गणित और रीजनिंग सेक्शन से जुडें NTPC प्रश्न और उत्तर पूछें जाते हैं। यदि आप RRB NTPC परीक्षा 2021 के लेटेस्ट पैटर्न के साथ NTPC प्रश्नों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहते हैं, तो यह ब्लॉग NTPC प्रश्नों की तैयारी आपकी मदद के लिए तैयार किया गया है। यहां सभी सेक्शन से संबंधित NTPC प्रश्न और उत्तर दिये गए हैं जो RRB NTPC परीक्षा 2021 के अनुसार बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र परीक्षा में अपने बेहतर रिजल्ट के लिए इन NTPC प्रश्न और उत्तरों का अभ्यास कर सकते हैं।
Q : मोह(Mohs) स्केल का उपयोग ________ को मापने के लिए किया जाता है।
(A) पदार्थ की प्रत्यास्थता
(B) किसी पदार्थ की तरलत
(C) पदार्थ की श्यानता
(D) पदार्थ की कठोरता
जीवाणु को ____ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
(A) यूकेरियोट जीव
(B) प्रोकैरियोट जीव
(C) a और b में से कोई भी नहीं
(D) दोनों a और b
कौन सा ग्रह सबसे तेज घूमता है?
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) बुध
(D) शुक्र
तम्बाकू की आदत किस से होती है?
(A) कोकीन
(B) केफीन
(C) निकोटिन
(D) हिस्टेमीन
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) सभी धातुएँ तन्य होती है।
(B) सभी अधातुएँ तन्य होती हैं।
(C) सामान्यत: धातुएँ तन्य होती हैं।
(D) कुछ अधातुएँ तन्य होती हैं।
वायु प्रदूषण का कौन सा स्त्रोत नहीं है?
(A) वाहन
(B) उद्योग
(C) ठोस अपशिष्ट
(D) धूल के कण
मस्तिष्क की गतिविधियां ______द्वारा रिकॉर्ड की जाती है।
(A) एमईटी
(B) सीटी
(C) ईसीजी
(D) ईईजी
जैविक ऑक्सीजन माँग को (बीओडी), --------- के एक मानक माप के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) जल प्रणाली में ऑक्सीजन का स्तर
(B) वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर
(C) वन प्रणाली में ऑक्सीजन का स्तर
(D) प्राणियों में ऑक्सीजन का स्तर
संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता हैः
(A) केवल प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देने के लिए
(B) केवल संचार संकेत प्रेषित करने के लिए
(C) केवल संचार संकेत प्राप्त करने के लिए
(D) संचार संकेत प्राप्त करने और पुनः प्रेषित करने के लिए
"फैराडे" किसकी इकाई है?
(A) प्रतिरोध की
(B) चालकत्व की
(C) धारिता की
(D) पे्ररकत्व की
Get the Examsbook Prep App Today