Get Started

नॉर्मल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 4.8K Views

SSC परीक्षा में आने वाला सामान्य ज्ञान वह महत्वपूर्ण सेक्शन है जिसमें उम्मीदवार को कम समय में ज्यादा से ज्यादा सामान्य जीके प्रश्नों को हल करना होता है। साथ ही छात्र सभी जीके प्रश्नों को आसानी से हल करके एग्जाम में अधिक स्कोर भी बना सकते हैं। 

यहां, SSC परीक्षा के लिए सामान्य जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी अपडेट की गई हैं, जिससे की इन सभी महत्वपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से अभ्यास करके छात्र अपनी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि देख सकते हैं। इस लेख में दिये गये सामान्य ज्ञान प्रश्न आपको SSC CGL, SSC CHSL, MTS, GD या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये आपको मजबूती प्रदान करेंगे।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

नॉर्मल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  

Q :  

भारत में सर्वाधिक दूध उत्पादन वाली बकरी कौन सी है?

(A) जमनापरी

(B) बरबरी

(C) ब्लॉक बंगाल

(D) बीटल

Correct Answer : A

Q :  

भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है?

(A) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज

(B) बम्बई स्टॉक एक्सचेंज

(C) ओ.टी.सी.ई.आई.

(D) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज

Correct Answer : B

Q :  

भारत 22 क्या है ?

(A) एक नए सोलर लैंप का नाम

(B) सेबी का नया विंग

(C) एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड (ETF)

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

सुलहकुल की नीति किसने अपनाई ?

(A) बाबर

(B) हुमायूं

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर

Correct Answer : D

Q :  

खनवा और घाघरा का युद्ध (Battle of Khanwa and Ghaghra) किस मुग़ल शासक ने लड़ा?

(A) अकबर

(B) औरंगजेब

(C) हुमायूँ

(D) बाबर

Correct Answer : D
Explanation :
मुगल सम्राट बाबर ने 1527 में खानवा की लड़ाई (भरतपुर)में मेवाड़ के राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत सेना को हराया था।



Q :  

मेगस्थनीज़ के अनुसार भारतीय समाज कितने भागो में विभक्त था?

(A) 12

(B) 10

(C) 4

(D) 7

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today