Get Started

न्यू सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

3 years ago 5.1K Views
Q :  

राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?

(A) कबड्डी

(B) गायन

(C) तीरंदाजी

(D) कुश्ती

Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से कौन सा अनुच्छेद सुमेलित नही है?

(A) अनुच्छेद 351: उच्चतम् न्यायालय और उच्च न्यायालय के लिए राजभाषा

(B) अनुच्छेद 345:राज्य की राजभाषा

(C) अनुच्छेद 344: राजभाषा पर संसदीय समिति एवं आयोग

(D) अनुच्छेद 343: संघ की राजभाषा

Correct Answer : A

Q :  

किसी जीव-जाति की आबादी में उत्परिवर्तित जीन के फैलने की सम्भावना तब होती है जब?

(A) यह सुप्त होता है

(B) यह प्रबल होता है

(C) यह न प्रबल होता न सुप्त

(D) इसका प्राकृतिक चयन हो जाता है

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा एक कपि नही है?

(A) गोरिल्ला

(B) गिब्बन

(C) लंगूर

(D) इनमें से कोई नही

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से 2017 के दौरान भारत में कितनी मौते हुई ?

(A) 8 लाख

(B) 12 लाख

(C) 19 लाख

(D) 24 लाख

Correct Answer : B

Q :  

रसिद्ध अंबुवाची मेला किस राज्य में लगता है ?

(A) मेघालय

(B) असम

(C) ओड़िसा

(D) कर्नाटक

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today