पानी में पास-पास बिखरे हुए द्वीपों की शृखं ला को क्या कहा जाता है?
(A) घाटी
(B) द्वीप समूह
(C) जलडमरूमध्य
(D) चट्टान
जून 2019 तक की स्थिति के अनुसार, किस भारतीय राज्य में जिलों की संख्या सबसे कम हैं?
(A) गोवा
(B) तेलंगाना
(C) सिक्कम
(D) अरुणाचल प्रदेश
निम्नलिखित में से कौन-सा देश 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
उर्सा मेजर (Ursa Major) नक्षत्र को भारत में किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) देवर्षि
(B) महर्षि
(C) सप्तर्षि
(D) स्वदेशी
किस सिख गुरु ने सिख धर्म के पवित्र गं्रथ ‘आदि ग्रंथ’ को संकलित किया?
(A) गुरु हरिगोबिंद
(B) गुरु अमर दास
(C) गुरु अर्जन देव
(D) गुरु राम दास
हमारे संविधान में मूल अधिकार कहां के संविधान द्वारा प्रेरित हैं?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) कनाडा
भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है?
(A) राज्यों का संघ
(B) अर्ध-संघीय
(C) राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का महासंघ
(D) एकात्म राज्य
संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति का प्रयोग नहीं किया गया है?
(A) सर्वसत्ताधारी लोकतंत्रीय गणराज्य
(B) समाजवादी
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) संघीय
भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद थे?
(A) 395
(B) 396
(C) 398
(D) 399
हमारे संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत की अवधारणा कहाँ के संविधान से ली गई थी?
(A) यू.एस.ए.
(B) कनाडा
(C) यू.एस.एस.आर.
(D) आयरलैंड
Get the Examsbook Prep App Today