Get Started

नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न 2020

2 years ago 13.0K Views
Q :  

भारत में स्थानीय क्षेत्र के बैंकों की वर्तमान संख्या क्या है?

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

Correct Answer : D

Q :  

13 अगस्त, 2008 को भारतीय स्टेट बैंक में किस सहायक बैंक का विलय हुआ था?

(A) स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद

(B) स्टेट बैंक ऑफ इंदौर

(C) स्टेट बैंक ऑफ मैसूर

(D) सौराष्ट्र स्टेट बैंक

Correct Answer : D

Q :  

ओरिएंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना कब हुई?

(A) 1818

(B) 1834

(C) 1907

(D) 1938

Correct Answer : A

Q :  

CRR का पूरा रूप क्या है?

(A) Cash Reserve Rate

(B) Cash Reserve Ratio

(C) Cash Recession Ratio

(D) Core Reserve Rate

Correct Answer : B

Q :  

किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है? 

(A) चीरवा शिलालेख

(B) श्रृंग ऋषि का शिलालेख

(C) बिचोलिया शिलालेख

(D) अपराजित का शिलालेख

Correct Answer : C

Q :  

‘चिडावा का गाँधी’ किसे कहा गया है ? 

(A) सरदार हरलाल सिंह

(B) सेठ घनश्याम दास बिड़ला

(C) मास्टर प्यारेलाल गुप्ता

(D) राधाकृष्ण बोहरा

Correct Answer : C
Explanation :
"चिड़ावा का गांधी" मास्टर प्यारेलाल गुप्ता को कहा जाता है। वे राजस्थान के झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के रहने वाले थे। वे एक स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और शिक्षाविद थे। उन्होंने चिड़ावा में अमर सेवा समिति की स्थापना की और एक स्कूल खोला। वे गांधी जी के विचारों और आदर्शों के प्रचार-प्रसार में जुटे रहे।



Q :  

मारवाड़ पब्लिक सोसाइटी ओर्डीनेंस कब जारी किया गया? 

(A) 1938 ई.

(B) 1928 ई.

(C) 1941 ई.

(D) 1934 ई.

Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रपति की शक्तियाँ हैं? 

A ) कार्यपालिका एवं विधायी शक्तियाँ 

B ) न्यायिक एवं वित्तीय शक्तियाँ 

C ) आपातकालीन एवं सैनिक शक्तियाँ 

 D ) राष्ट्रपति शासन एवं प्रतिरक्षा शक्तियाँ 

नीचे दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए 

(A) ‘A’ और ‘B’ केवल

(B) ‘A’, ‘B’ एवं ‘D’ केवल

(C) ‘B’, ‘C’ एवं ‘D’ केवल

(D) ‘A’, ‘B’ और ‘C’ केवल

Correct Answer : C

Q :  

17th July 1946 को किस राज्य में ‘बीरबल दिवस’ मनाया गया? 

(A) बिकानेर

(B) भरतपुर

(C) जयपुर

(D) उदयपुर

Correct Answer : A

Q :  

रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित चित्रकार हैं? 

(A) अलवर शैली

(B) जोधपूर शैली

(C) मेवाड़ शैली

(D) जयपुर शैली

Correct Answer : B

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today