एनसीएलएटी के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रवि मिश्रा
(B) आर के सिन्हा
(C) जी. सी. भट्ट
(D) बंसी लाल भट
कोरोनावायरस का उपरिकेंद्र कौन सा महाद्वीप है?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) अफ्रीका
(D) उत्तरी अमेरिका
बंधन बैंक येस बैंक में इक्विटी हिस्सेदारी के लिए किस राशि का निवेश करेगा?
(A) 200 करोड़ रु
(B) 300 करोड़ रु
(C) 600 करोड़ रु
(D) 800 करोड़ रु
रेलवे, बैंकों और केंद्र सरकार के निचले स्तरों पर भर्ती किस वर्ष से सामान्य पात्रता परीक्षा के माध्यम से की जानी है?
(A) 2020
(B) 2021
(C) 2022
(D) 2025
जेंडर सोशल नॉर्म्स इंडेक्स किस संगठन द्वारा जारी किया गया है?
(A) जी ई एफ
(B) डब्ल्यूएचओ
(C) यूएनडीपी
(D) डब्ल्यू ई एफ
D-NULM ने किस ई-कॉमर्स कंपनी के साथ SHG द्वारा बनाए गए उत्पादों के ई-मार्केटिंग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) फ्लिपकार्ट
(B) अमेज़न
(C) वॉलमार्ट
(D) अलीबाबा
किस मंत्रालय ने गैर-मान्यता प्राप्त निकायों, लापता बच्चों, और अपराधियों की पहचान के लिए स्वचालित चेहरे की पहचान प्रणाली (AFRS) को मंजूरी दी है?
(A) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय
(D) रक्षा मंत्रालय
निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा / कौन-से भौतिक विभाग अपने धरातलीय लक्षणों से सही सुमेलित है / है ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
क्रम संख्या | भौतिक विभाग | शैल समूह | धरातलीय लक्षण |
(i) | दक्षिण-पूर्वी पहार | आर्कियन - विन्ध्यन क्रम | गौंडवाना लैण्ड का विस्तारित भाग |
(ii) | पश्चिमी बालुका मैदान | रायलो - क्रिटेशस क्रम | टेथिस सागर का अवशेष रूप |
(iii) | अरावली | अरावली - दिल्ली क्रम | प्राचीनतम वलित पर्वत श्रेणी |
(iv) | उत्तर - पूर्वी मैदान | दक्कन लावा - विन्ध्यन क्रम | सिन्धु नदी निर्मित मैदान का भाग |
कूट
(A) (ii) and (iii)
(B) (i) and (iv)
(C) (i), (ii) and (iii)
(D) (ii), (iii) and (iv)
राजस्थान की मिट्टी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा / कौन-से कथन सत्य है / हैं ?
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
i ) थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ - पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
ii) दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वार्ट्जाइट शैलों से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हआ है ।
iii ) दक्षिण - पूर्वीभाग में वेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
iv ) दक्षिणी भाग में फास्फेटिक शैलों के क्षरण से मिश्रित लाल मिट्टी का मिर्माण हुआ है ।
कूट –
(A) (i), (ii) और (iv)
(B) (ii), (iii) और (iv)
(C) (i), (ii) और (iii)
(D) (iii) और (iv)
‘ब्रोचगुर्जर’ नामक एक ताम्रपत्र के आधार पर राजपूतों को यू-ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बंध कुषाण जाति से किसने जोडा है?
(A) जार्ज थॉमस
(B) डॉ.भण्डारकर
(C) कनिंघम
(D) डॉ.कानूनगो
Get the Examsbook Prep App Today