LAN के लिए फायरवॉल उपयोग करने से यह लाभ हैं ?
(A) Message को एक्सेस करने में मदद करता हैं
(B) अलग अलग resource को अनुशासित रूप से control करना
(C) LAN के लिए सुरक्षा प्रदान करना
(D) दोनों b एवं c
Radio Frequency को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस मीडिया का उपयोग किया जाता हैं ?
(A) UTP
(B) STP
(C) Coax
(D) Fibers
पॉकेट फिल्टरिंग फायरवॉल किस OSI लेयर पर कार्य करता हैं ?
(A) एप्लीकेशन लेयर पर
(B) ट्रांसपोर्ट लेयर पर
(C) नेटवर्क लेयर पर
(D) दोनों b और c
स्टेटफुल फायरवाल कनेक्शन ओरिएंटेड पैकेट को छानना हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा स्टेटफुल पैकेट हैं?
(A) UDP
(B) ICP
(C) IP
(D) ICMP
निम्न में सेकौन से रूटर का उपयोग पैकेट फिल्ट्रिंग के साथ करता हैं ?
(A) एप्लीकेशन लेयर फायरवाल
(B) पैकेट फिल्ट्रिंग फायरवाल
(C) रूटर इन्हैंस फायरवाल
(D) IP इनेबल फायरवाल
निम्न में किसे सिक्युरिटी जॉन के रूप में देखा जा सकता हैं ?
(A) INRANET
(B) INTERNET
(C) DMZ
(D) इनमें से कोई नहीं
किस डिवाइस का उपयोग मोबाईल को नेटवर्क के साथ जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है ?
(A) PDR
(B) PDA
(C) PAGER
(D) दोनों B एवं C
निम्न में कौन-सा रजिस्टर पोर्ट IANA के अनुसार है ?
(A) Port 1 to 255
(B) Port 256 to 1024
(C) Port 1024 to 49151
(D) Port 1028 to 68536
किसका उपयोग फायरवॉल के द्वारा पास कराने के लिए किया जाता हैं ?
(A) TCP
(B) IP
(C) IPX/SPX
(D) NET BEUI
E-Mail Traffic के लिए किस Protocol का उपयोग होता है ?
(A) ARP
(B) DMS
(C) SMTP
(D) IM
Get the Examsbook Prep App Today