Get Started

डेटा संचार और नेटवर्किंग के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न

Last year 235.6K Views
Q :  

LAN  के लिए फायरवॉल उपयोग करने से यह लाभ हैं ?

(A) Message को एक्सेस करने में मदद करता हैं

(B) अलग अलग resource को अनुशासित रूप से control करना

(C) LAN के लिए सुरक्षा प्रदान करना

(D) दोनों b एवं c

Correct Answer : D

Q :  

Radio Frequency को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस मीडिया का उपयोग किया जाता हैं ?

(A) UTP

(B) STP

(C) Coax

(D) Fibers

Correct Answer : D

Q :  

पॉकेट फिल्टरिंग फायरवॉल किस OSI लेयर पर कार्य करता हैं ?

(A) एप्लीकेशन लेयर पर

(B) ट्रांसपोर्ट लेयर पर

(C) नेटवर्क लेयर पर

(D) दोनों b और c

Correct Answer : D

Q :  

स्टेटफुल फायरवाल कनेक्शन ओरिएंटेड पैकेट को छानना हैं तो निम्नलिखित में से कौन सा स्टेटफुल पैकेट हैं?

(A) UDP

(B) ICP

(C) IP

(D) ICMP

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में सेकौन से रूटर का उपयोग पैकेट फिल्ट्रिंग के साथ करता हैं ?

(A) एप्लीकेशन लेयर फायरवाल

(B) पैकेट फिल्ट्रिंग फायरवाल

(C) रूटर इन्हैंस फायरवाल

(D) IP इनेबल फायरवाल

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में किसे सिक्युरिटी जॉन के रूप में देखा जा सकता हैं ?

(A) INRANET

(B) INTERNET

(C) DMZ

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : D

Q :  

किस डिवाइस का उपयोग मोबाईल को नेटवर्क के साथ जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है ?

(A) PDR

(B) PDA

(C) PAGER

(D) दोनों B एवं C

Correct Answer : D

Q :  

निम्न में कौन-सा रजिस्टर पोर्ट IANA के अनुसार है ?

(A) Port 1 to 255

(B) Port 256 to 1024

(C) Port 1024 to 49151

(D) Port 1028 to 68536

Correct Answer : D

Q :  

किसका उपयोग फायरवॉल के द्वारा पास कराने के लिए किया जाता हैं ?

(A) TCP

(B) IP

(C) IPX/SPX

(D) NET BEUI

Correct Answer : C

Q :  

E-Mail Traffic के लिए किस Protocol का उपयोग होता है ?

(A) ARP

(B) DMS

(C) SMTP

(D) IM

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today