______ एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित होता है?
(A) टास्कबार
(B) आइकन्स
(C) कमाण्ड
(D) सिस्टम ट्रे
आसानी से पढ़ने के लिए ______ का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है?
(A) मेल
(B) शीट
(C) बॉक्स
(D) टेबल
1. आसानी से पढ़ने के लिए टेबल का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है।
2. एमएस एक्सेल 2010 में, हॉरिजॉन्टल बार स्क्रीन के नीचे दाईं ओर स्थित होती है।
डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम.एस. वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है?
(A) एडिट डॉक्यूमेंटस
(B) मॉनिटर चेंजेस
(C) ट्रेक चेंजेज
(D) लेट्स प्ले
1. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम.एस. वर्ड 2010 में ट्रेक चेंजेज फीचर्स का उपयोग किया जाता हैं।
2. ट्रैक चेंज माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के लिए आपके द्वारा अपने टेक्स्ट में किए गए परिवर्तनों का ट्रैक रखने का एक तरीका है।
3. ट्रैक शिफ़्ट को रेडलाइन या रेडलाइन के रूप में भी जाना जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ उद्योगों ने ऐतिहासिक रूप से मार्जिन में एक वर्टिकल रेड लाइन खींची है, यह इंडीकेट करने के लिए कि कुछ टेक्स्ट बदल गया है।
कौन सी कीज़ का प्रयोग करने से ‘फाइन्ड व रिप्लेस’का विकल्प खुलता है?
(A) Ctrl + F
(B) Ctrl + X
(C) Ctrl + R
(D) Ctrl + H
1. Ctrl + F का प्रयोग करने से ‘फाइन्ड व रिप्लेस’का विकल्प खुलता है।
2. वर्ड में, शॉर्टकट की (KEY) Ctrl + F का प्रयोग फाइंड बॉक्स को खोलने के लिए किया जाता हैI
3. Ctrl + F का प्रयोग किसी डॉक्यूमेंट में फाइंड करने के लिए किया जाता हैI
विन्डोज़ में किसी भी फाईल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है?
(A) Shift + Delete + Enter
(B) Ctrl + Shift + Delete
(C) Shift + Delete + Space Bar
(D) Ctrl+ Shift + D
क्विक ऐक्सेस टूलबार में कोन सा ऑप्शन उपलब्ध है?
(A) ctrl + s
(B) ctrl + z
(C) ctrl + y
(D) उपरोक्त सभी
क्विक ऐक्सेस टूलबार में ऑप्शन उपलब्ध है।
- ctrl + s
- ctrl + z
- ctrl + y
जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट हो जाते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
1. जब टैब की को दबाते हैं, तो 4 स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट हो जाते हैं।
2. Keyboard के द्वारा किये जाने वाले कार्य निम्नलिखित हैं-
- इसकी मदद से बड़ी ही आसानी से अल्फा-न्यूमेरिकल डेटा कंप्यूटर में इनपुट किया जाता है।
- माउस की अनुपस्थिती में माउस द्वारा किये जाने वाले काफी सारे कार्य किए जा सकते हैं।
- इसके द्वारा कम्प्यूटर को कमाण्ड दिया जाता है।
- इसमें उपस्थित बटनों के कॉन्बिनेशन (shortcut keys) का प्रयोग करके, अनेको ऑपरेशन्स परफॉर्म करवाए जा सकते हैं, जिससे समय की काफी बचत होती है।
- इसके अलावा गेम खेलना, म्यूजिक कंट्रोल करना आदि कार्य किए जा सकते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के एक सेल में रख सकते हैं?
(A) नम्बर
(B) टैक्स्ट
(C) फॉर्मूला
(D) उपरोक्त सभी
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के एक सेल में रख सकते हैं।
- नम्बर
- टैक्स्ट
- फॉर्मूला
Ms-excel में सेल के कंटेन्ट की फार्मेटिंग के लिए कौन सा ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है?
(A) क्लिपबोर्ड ग्रुप नोटाप
(B) फॉन्ट ग्रुप
(C) एलाइनमेन्ट ग्रुप
(D) टैक्स्ट
1. Ms-excel में सेल के कंटेन्ट की फार्मेटिंग के लिए टैक्स्ट ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है।
2. टेक्स्ट की फॉरमेटिंग के अन्तर्गत सेल में फॉन्ट का एलाइन्मेन्ट, फॉन्ट का स्टाइल, फॉन्ट का रंग, बोल्ड, इटैलिक्स, अन्डरलाइन, रंग भरना, बार्डर का रंग, अंक का फॉरमेट, दिनांक का फॉरमेट, दश्मलव अंक का फॉरमेट, रैप टेक्स्ट (टेक्स्ट को लपेटना), श्रिंक टू फिट (टेक्स्ट कों सिकोड़ना) ओरिएन्टेशन (वर्टिकली तथा हॉरिजोन्टली) इत्यादि।
3. टेक्स्ट की फॉरमेटिंग के लिए निम्नलिखित चरणों का प्रयोग करें-
1. उस सेल या रेंज को चुनें जिसे फॉरमेट करना है।
2. मेन्यू बार के फॉरमेट मेन्यू से सेल विकल्प चुनें।
3. विभिन्न फॉरमेट के लिए विभिन्न टैब प्राप्त होंगे।
4. फॉन्ट टैब पर क्लिक करके आवश्यकतानुसार फॉरमेटिंग करे।
5. अन्त मे OK बटन पर क्लिक करे।
एम.एस. एक्सेल में कौन सा चार्ट नहीं बना सकते है?
(A) 7d
(B) पाई
(C) एरिया
(D) स्टाक
1. एम.एस. एक्सेल में निम्न चार्ट बनाया जा सकते है।
- कॉलम - चार्ट
- लाइन चार्ट
- पाई चार्ट
- डोनट चार्ट
- बार चार्ट
- एरिया चार्ट
- XY (स्कैटर) चार्ट
- बबल चार्ट
- स्टॉक चार्ट
- सर्फेस चार्ट
- रडार चार्ट
- कॉम्बो चार्ट
Get the Examsbook Prep App Today