Q.11. फार्मूला में, शुरू से अंत के सेल एड्रेस के द्वारा एडजसेंट रेंज निर्दिष्ट होती है ओर इसे..........द्वारा पृथक करते है|
(A) सेमीकालन
(B) कोमा
(C) फुलस्टॉप
(D) कोलन
Q.12. डेटा ओर सूचनाओ को समझने में आसन व आकर्षित तरीके में विजुअल रूप से रेप्रेजेंट करता है |
(A) चार्ट
(B) टेबल
(C) सेमीकोलन
(D) कोलन
Q.13. अगर आप अपनी वर्कशीट में सीधे एडिटिंग नहीं करना चाहते है तो डेटा को एडिट ओर एंटर करने के लिए आप.....का उपयोग भी कर सकते है |
(A) फार्मूला बार
(B) टाइटलबार
(C) मेन्युबार
(D) स्पेसबार
Q.14. इस टैब में प्रूफिंग टूल्स होती है जैसे –
(A) रिव्यु
(B) डेटा
(C) व्यू
(D) इन्सर्ट
Q.15. यदि आप चौड़े फॉर्मेट में प्रिंट लेना चाहते है तो किस तरह पेज (पृष्ठ) ओरिएंटेशन या अभिविन्यास का प्रयोग करेंगे ?
(A) लैंडस्केप
(B) पोर्टेट
(C) क्षेतिज
(D) उध्वार्धर
Q.16. .........पूर्वलिखित फोर्मुले होते है, जो स्वत: गणना का कार्य करते है |
(A) function
(B) equation
(C) टेमप्लेट्स
(D) reaction
Q.17. MS Excel 2010 का उपयोग विभिन्न प्रकार......में किया जाता है जो सामान्य से लेकर जटिल कार्यो तक उपयोगी होते है|
(A) गणना
(B) मेनुपुलेशन
(C) प्रेजेंट्शन
(D) एक्सप्रेशन
Q.18.पेज के उपरी मार्जिन में स्थित टेक्स्ट को .......कहते है |
(A) फूटर
(B) कॉलम
(C) हेडर
(D) पैराग्राफ
Q.19. आसानी से पढने के लिए........का उपयोग कर सुचना को होरिजेंटल रो और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है-
(A) सेल
(B) शीट
(C) बॉक्स
(D) टेबल
Q.20. “एक्सेल” फार्मूला सेल के एड्रेस $A$4 का प्रतिनिधत्व करता है –
(A) रिलेटिव सेल रफेरेंस
(B) मिक्स्ड सेल रेफरेंस
(C) एब्सोलुय्ट सेल रेफरेंस
(D) उपरोक्त सभी
I hope these questions are helpful for you. If you have any doubt or want to ask anything related ms excel questions and answers, you can ask me in the comment section. Visit on next page for more practice of ms-excel questions with answers.
Get the Examsbook Prep App Today