Get Started

अधिकतर पूछे जाने वाले जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 3.3K Views

कुछ ऐसे GK प्रश्न UPSC, SSC, Banking, Railway Exams, Defence Exams में शामिल होते हैं, जो ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में हर साल दोहराए जाते हैं। साथ ही, सामान्य ज्ञान वह खंड है जिसमें जीके प्रश्नों का अधिकतम अभ्यास उम्मीदवारों को पूर्ण अंक प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

जीके प्रश्न और उत्तर

यहाँ, इस ब्लॉग में अधिकतर पूछे जाने वाले GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं, जिन्हें सभी उम्मीदवारों को जानना आवश्यक है। इन अधिकतर पूछे जाने वाले जीके क्विज़ के साथ छात्र अपनी तैयारी में सुधार कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले जीके प्रश्न और उत्तर      

  Q :  

सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?

(A) प्लूटोनियम

(B) आर्सेनिक

(C) पोलोनियम

(D) साइनाइड

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, डॉ विल्फ्रेड डीसूजा का निधन हो गया है, वह थे एक ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) मुख्यमंत्री

(C) राज्यपाल

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?

(A) भारत

(B) बांग्लादेश

(C) ब्राज़ील

(D) स्पेन

Correct Answer : B

Q :  

मंगल और शनि के बीच पड़ने वाले ग्रह का नाम क्या हैं ?

(A) बृहस्पति

(B) मंगल

(C) शनि

(D) पृथ्वी

Correct Answer : A

Q :  

तवनगढ किले के निर्माता कौन हैं ?

(A) नागभट्ट

(B) जयसिंह

(C) त्रिभुवनपाल

(D) मानसिंह

Correct Answer : C

Q :  

इनमे में से कौन भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी के साथ इसके आईपीए हेल्थफोन कार्यक्रम के लिए भागीदारी कर रहे हैं ?

(A) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ( यूनिसेफ)

(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(C) वोडाफोन इंडिया

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में इनमे से किस कंपनी ने पंजाब के भटिंडा जिले में एक 34 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का प्रारंभ किया है ?

(A) वेलस्पन रिन्यूएबल्स

(B) मारुती सुजुकी

(C) सिल्वोनिया एक्सरो

(D) टाटा पॉवर

Correct Answer : A

Q :  

नए मानव की पूर्वज प्रजाति "Australopithecus deyiremeda " को किस देश में पाया गया है ?

(A) सीरिया

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) इथियोपिया

Correct Answer : D

Q :  

किस राज्य की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए त्रिनेत्र नामक एप लांच की है ?

(A) बिहार

(B) राजस्थान

(C) उत्तर प्रदेश

(D) झारखंड

Correct Answer : C

Q :  

कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नंबर 112 लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today