यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षाओं में कुछ ऐसे जीके प्रश्न शामिल किये जाते हैं, जो अधिकतर हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार दोहराए जाते हैं। साथ ही, सामान्य ज्ञान वह सेक्शन है जिसमें जीके प्रश्नों के अधिकतम अभ्यास से उम्मीदवारपूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
यहां, इस ब्लॉग मेंअधिकतर पूछे जाने वाले जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान किये गये हैं, जिन्हें सभी उम्मीदवारों को जानने की आवश्यकता है। इन मोस्टली जीके प्रश्नोत्तरी के साथ छात्र अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : भारत में मुगा रेशम किस एक मात्र राज्य द्वारा उत्पादित किया जाता है?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा
“द्वितीय बुध्द” किसे कहा जाता है?
(A) मैत्रेय
(B) अवलोकितेश्वर
(C) अश्वघोष
(D) पद्मसंभव
यमुनानगर में यमुना गैसेस लि० कम्पनी को गैसों के उत्पादन में अग्रणी स्थान प्राप्त करने का गौरव कब मिला?
(A) 1973
(B) 1969
(C) 1975
(D) 1972
भारत की पहली पूर्णकालिक वित्त मंत्री कौन बनी है ?
(A) कल्पित देसाई
(B) निर्मला सीतारमण
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) सुषमा स्वराज
भारत ने RISAT-2B उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान से सफलतापूर्वक लांच किया ?
(A) PSLV-B41
(B) PSLV-C46
(C) PSLV-D2
(D) GSLV-C12
भारत के किन दो राज्यों में थोरियम पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है?
(A) केरल व तमिलनाडु
(B) केरल व राजस्थान
(C) केरल व ओडिशा
(D) केरल व आंध्र प्रदेश
Get the Examsbook Prep App Today