Q.41 ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
(A) पीतल
(B) डयूरालुमिन
(C) काँसा
(D) सोलडर
Q.42 कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?
(A) पारा
(B) ऐलुमिनियम
(C) ब्रोमीन
(D) ताँबा
Q.43 सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
(A) स्टील
(B) उपधातु
(C) गन मेटन
(D) सोल्डर
Q.44 कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) कोयला
(D) काजल
Q.45 कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?
(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड
(B) कॉपर हाइड्राइड
(C) कॉपर ऑक्साइड
(D) कुछ नहीं
Q.46 सिलिका क्या है ?
(A) उपधातु
(B) धातु
(C) अधातु
(D) इनमें से
Q.47 धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?
(A) कठोरता
(B) आघातवर्ध्यता
(C) चालकता
(D) सक्रियता
Q.48 अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?
(A) पारद मिश्रधातु
(B) आयरन मिश्रधातु
(C) अमलगम
(D) जिंक मिश्रधातु
Q.49 लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) ऑक्सीजन गैस
(C) अमोनिया गैस
(D) नाइट्रोजन गैस
Q.50 निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?
(A) जल में विलयेता
(B) निम्न द्रवणांक
(C) ज्वलनशीलता
(D) सभी
If you have any problem or doubt regarding Most Important GK Questions in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section.
Like and Share with your friends.
Get the Examsbook Prep App Today