दूरसंचार नियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में मार्च तिमाही तक कितने करोड़ इंटरनेट यूजर्स हो गए हैं?
(A) 64 करोड़
(B) 54 करोड़
(C) 74 करोड़
(D) 44 करोड़
किस केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में कृषि बिल पेश किए जाने के विरोध में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) हरसिमरत कौर बादल
(C) रविशंकर प्रसाद
(D) नितिन गडकरी
जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(A) जी शिंपिंग
(B) योशिहिदे सुगा
(C) कपिल शर्मा
(D) राजेश देव
टाइटन कंपनी ने हाल ही में, किस बैंक के साथ मिलकर भारत की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ी लॉन्च की है?
(A) SBI
(B) PNB
(C) HDFC
(D) BOB
किस केंद्रीय मंत्री ने मोदी कैबिनेट से कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) जसविनदार कौर
(B) हरसिमरत कौर
(C) असमित कौर
(D) पूजा शर्मा
उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के निवेश के प्रतिशत को 49 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(A) 64 प्रतिशत
(B) 14 प्रतिशत
(C) 74 प्रतिशत
(D) 84 प्रतिशत
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर किस वेबसाइट को लॉन्च किया है?
(A) "Narendra70.in"
(B) rajesh.in
(C) amitshah90.in
(D) sharma20.in
Get the Examsbook Prep App Today