Get Started

मासिक करंट अफेयर प्रश्न सितंबर 2020

4 years ago 5.4K द्रश्य
Monthly Current Affairs Questions September - 2020Monthly Current Affairs Questions September - 2020
Q :  

भारतीय स्टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) राजेश भाटिया

(B) अश्वनी भाटिया

(C) रोहित शर्मा

(D) मोहित ढींगरा

Correct Answer : B

Q :  

मनिका बत्रा, जिन्हें खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, किस खेल से जुड़ी हैं?

(A) टेबल टेनिस

(B) फुटबाल

(C) क्रिकेट

(D) चेस

Correct Answer : A

Q :  

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने कब से शैक्षणिक सत्र शुरू करने की घोषणा की है?

(A) 10 नवंबर

(B) 08 नवंबर

(C) 01 नवंबर

(D) 02 नवंबर

Correct Answer : C

Q :  

एपल कंपनी आज से भारत में ऑनलाइन स्टोर की शुरुआत कर रहा है, इस स्टोर को क्या नाम दिया गया है?

(A) एम आई स्टोर ऑनलाइन

(B) एपल स्टोर ऑनलाइन

(C) विवों स्टोर ऑनलाइन

(D) सैमसंग स्टोर ऑनलाइन

Correct Answer : B

Q :  

डीआरडीओ ने ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

(A) परीक्षण मिसाइल

(B) अभ्यास मिसाइल

(C) देवास मिसाइल

(D) मोदी मिसाइल

Correct Answer : B

Q :  

महामारी संशोधन बिल 2020 किस सदन से पास कर दिया गया है?

(A) राज्य सभा

(B) लोकसभा

(C) विधान सभा

(D) विधान परिषद

Correct Answer : B

Q :  

विश्व अल्जाइमर दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है?

(A) 11 सितम्बर

(B) 19 सितम्बर

(C) 20 सितम्बर

(D) 21 सितम्बर

Correct Answer : D

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें