यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए सितंबर 2020 के मासिक करंट अफेयर्स प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट में, मैंने सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों को अपडेट किया है, यहाँ हम नवीनतम करंट अफेयर्स वाले दैनिक जीके एवं कवर किए गए कई विषयों के प्रश्न एवं उत्तर उपलब्ध करवा रहे हैं
I have prepared Monthly Current Affairs Questions of September for competitive exam blog to increase your General Knowledge level as well as increase your confidence level for competitive exams.
You can choose Current Affairs Questions blogs from below:
Q : किसने एपीआई होल्डिंग्स द्वारा मेडलाइफ के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी दी?
(A) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)
(B) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
(C) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)
(D) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई)
गूगल पे ने अपने प्लेटफार्म पर टोकनाइजेशन के रोलआउट हेतु किसके साथ साझेदारी की है?
(A) मास्टरकार्ड
(B) टीसीएस
(C) वीज़ा
(D) फ्लिपकार्ट
प्रतिवर्ष ‘बेटी दिवस’ (Daughters Day) कब मनाया जाता है?
(A) सितंबर महीने के आखिरी रविवार को
(B) सितंबर महीने के आखिरी सोमवार को
(C) सितंबर महीने के आखिरी शनिवार को
(D) सितंबर महीने के आखिरी मंगलवार को
किस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे बढ़ा स्कोर (224) चेस करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है?
(A) मुंबई इंडियंस
(B) कलकत्ता नाइट राइडर्स
(C) राजस्थान रॉयल्स
(D) पंजाब किंग्स
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किन बिलों को मंजूरी दे दी है, जिससे अब वो कानून बन गया है?
(A) शिक्षा बिलों को
(B) मेडिकल बिलों को
(C) कृषि बिलों को
(D) आवास विकास बिलों को
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के किस ऐप को प्ले स्टोर पर बैन के आदेश पर अमेरिका की एक संघीय अदालत ने रोक लगा दी है?
(A) टिकटॉक
(B) पबजी
(C) लाइकी
(D) व्हाट्स एप
जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति ने भाषा विधेयक को मंजूरी देकर किसको आधिकारिक भाषा बनाने की मंजूरी दे दी है?
(A) काश्मीरी
(B) हिंदी
(C) पंजाबी
(D) उर्दू
Get the Examsbook Prep App Today