GST के तहत राष्ट्रीय मुनाफाखोरी निरोधक प्राधिकरण का पहला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) एन.के. सिंह
(B) बद्री नारायण शर्मा
(C) शक्तिकांत दास
(D) अनूप सिंह
कौन सा देश 2020 तक डिजिटल दिग्गजों पर 3% वेब टैक्स लगाने जा रहा है?
(A) जापान
(B) इसराइल
(C) इटली
(D) कोरिया
रोनाल्डो सिंह निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित हैं?
(A) मुक्केबाजी
(B) क्रिकेट
(C) साइकिल चालक
(D) एथलीट
राष्ट्रपति ने केंद्र की शांति शिक्षा केंद्र में महात्मा गांधी का पर्दाफाश निम्नलिखित में से किस देश में किया है?
(A) मालदीव
(B) बांग्लादेश
(C) इंडोनेशिया
(D) फिलीपींस
किस भारतीय खिलाड़ी ने 30 वर्ष की आयु में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ में पदार्पण किया है?
(A) अजय पुनिया
(B) शाहबाज नदीम
(C) रशीद फैजान
(D) संजय सिंह
नागालैंड में वोखा जिले ने तीन किलोमीटर क्षेत्र, एक मूक क्षेत्र घोषित किया है ताकि किस पक्षी के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया जा सके?
(A) Bluethroat
(B) साइबेरियन क्रेन
(C) अमूर फाल्कन
(D) Garganey
बैले डांसर एलिसिया अलोंसो जिनका हाल ही में निधन हो गया, निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं?
(A) केन्या
(B) मेक्सिको
(C) क्यूबा
(D) जमैका
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें