प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र सरकारी विभाग में प्रतिष्ठित कर्मचारी बनने की उम्मीद में एसएससी, यूपीएससी, बैंक, रेलवे आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं, लेकिन उनमें से कुछ छात्र ही परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर पाते है। इसके पीछे मुख्य कारण परीक्षा में सबसे स्कोरिंग विषय का ज्ञान न होना भी हो सकता है। बता दें कि सामान्य ज्ञान ही अन्य विषयों की तुलना में एक ऐसा स्कोरिंग विषय है जिसका सिलेबस काफी विशाल होता है। इसलिए इस विषय का रोजना अध्ययन और अभ्यास जरुरी होता है।
यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यहाँ इस ब्लॉग में, मैं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण मासिक करंट अफेयर्स प्रश्न जून – 2020 साझा कर रहा हूँ। यह लेख आपको परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के बारे में जानकारी देगा। साथ ही इन प्रश्नों की डेली प्रेक्टिस से आप परीक्षा में अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं।
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair.
Q :
हाल ही में, जारी वर्ष 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक स्विस बैंकों में धन जमा करने के मामले में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(A) 53rd
(B) 77th
(C) 73rd
(D) 92nd
हाल ही में, किन 2 देशों को FIFA महिला विश्व कप 2023 की संयुक्त मेजबानी मिली है?
(A) आस्ट्रेलिया - न्यूजीलैंड
(B) आस्ट्रेलिया - ब्राजील
(C) कनाडा - न्यूजीलैंड
(D) अमेरिका - कोलोम्बिया
किस देश में हाल ही में, भारत के बाहर पहला योग विश्वविद्यालय खुला है?
(A) सऊदी अरब
(B) चीन
(C) रूस
(D) अमेरिका
WEF की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट, 2020 पर भारत की रैंक क्या है?
(A) 109th
(B) 110th
(C) 112th
(D) 113th
वर्ष 2020 के EY वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर नामक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) उदय कोटक
(B) नारायण मूर्ति
(C) किरण मजूमदार शॉ
(D) आनंद महिंद्रा
हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में गौ पालन को लाभप्रद बनाने, गोबर प्रबंधन और पर्यावरण सुरक्षा के लिए 'गोधन न्याय योजना' शुरू करने का फैसला किया है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) कर्नाटक
केन्द्र सरकार ने हाल ही में तमिलनाडु में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के लिए कितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है?
(A) तीन हजार 125 करोड़ रुपये
(B) दो हजार 525 करोड़ रुपये
(C) चार हजार 125 करोड़ रुपये
(D) पांच हजार 825 करोड़ रुपये
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें